ETV Bharat / state

धनबाद में ट्रक की चपेट में आई बाइक, दो छात्रों की मौत, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा - बलियापुर से गोविंदपुर

Bike riding students died in road accident. धनबाद में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. वहीं एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया. हादसा बलियापुर से गोविंदपुर जाने वाली सड़क पर हुआ है.

Bike riding students died in road accident in Dhanbad
Bike riding students died in road accident in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 5:14 PM IST

धनबाद में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

धनबादः जिले में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन छात्रों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर ट्यूशन जा रहे थे. इस दौरान एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा प्रधानखंता रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ है.

बता दें कि बलियापुर से गोविंदपुर जाने वाली सड़क पर प्रधनाखंता रेलवे ओवरब्रिज के आगे हाईस्कूल के समीप यह दुर्घटना घटी. हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है. एक छात्र की हालत गंभीर है, उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जगदीश सहरदार टोला के रहने वाले 16 वर्षीय संदीप महतो, नितेश महतो और कुलदीप महतो तीनों एक बाइक पर सवार होकर ट्यूशन के लिए निकले थे.

तीनों अपने घर से बलियापुर जा रहे थे. इस दौरान बलियापुर से गोविंदपुर जाने वाली सड़क पर प्रधानखंता हाईस्कूल के समीप एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. इस घटना में संदीप महतो की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं नितेश महतो और कुलदीप महतो को एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां से दोनों को जिले के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान नितेश महतो की मौत हो गई. वहीं कुलदीप अस्पताल में इलाजरत है, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. संदीप के पिता का नाम सीमंत महतो ओर नितेश के पिता का नाम मंटू महतो है. यातायात पुलिस के द्वारा होने वाले सड़क हादसों को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन उसका असर लोगों के बीच देखने को नहीं मिल रहा है.

धनबाद में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

धनबादः जिले में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन छात्रों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर ट्यूशन जा रहे थे. इस दौरान एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा प्रधानखंता रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ है.

बता दें कि बलियापुर से गोविंदपुर जाने वाली सड़क पर प्रधनाखंता रेलवे ओवरब्रिज के आगे हाईस्कूल के समीप यह दुर्घटना घटी. हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है. एक छात्र की हालत गंभीर है, उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जगदीश सहरदार टोला के रहने वाले 16 वर्षीय संदीप महतो, नितेश महतो और कुलदीप महतो तीनों एक बाइक पर सवार होकर ट्यूशन के लिए निकले थे.

तीनों अपने घर से बलियापुर जा रहे थे. इस दौरान बलियापुर से गोविंदपुर जाने वाली सड़क पर प्रधानखंता हाईस्कूल के समीप एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. इस घटना में संदीप महतो की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं नितेश महतो और कुलदीप महतो को एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां से दोनों को जिले के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान नितेश महतो की मौत हो गई. वहीं कुलदीप अस्पताल में इलाजरत है, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. संदीप के पिता का नाम सीमंत महतो ओर नितेश के पिता का नाम मंटू महतो है. यातायात पुलिस के द्वारा होने वाले सड़क हादसों को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन उसका असर लोगों के बीच देखने को नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः

लोहरदगा में मोटरसाइकिल सवार ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, उसके बाद धू-धू कर जलने लगी बाइक

गिरिडीह में अनियंत्रित मालवाहक दुर्घटनाग्रस्त, तीन ने तोड़ा दम

गिरिडीह में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में बाइक सवार दंपती, पत्नी की मौत-पति घायल

Last Updated : Dec 26, 2023, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.