धनबादः जिला के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदरी झरिया मुख्य मार्ग में स्थित नुनुडीह मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. तेज गति से आ रही इस ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया. इस हादसे में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही शव को परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Dumka: ऑटो पलटने से एक कांवरिया की मौत, पांच जख्मी
धनबाद में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हुई है. घटना की जानकारी पाकर आस पास के लोग जमा हो गये. स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि बाइक सवार सिंदरी की तरफ से आ रहा था. इसी दौरान एक तेज गति से दूसरी दिशा से आ रही ट्रक ने उस बाइक को अपनी चपेट में लिया. इस हादसे में बाइक सवार को कुचलते हुए कुछ दूर तक आगे बढ़ गया. बाइक सवार हेलमेट पहने हुआ था लेकिन वह भी चूरचूर हो गया.