धनबादः बेलगड़िया टाउनशिप में बिल्डिंग की छत पर खेल रहे चार साल के बच्चे की गिरने से मौत हो गई. हादसे की वजह छत के चारों ओर मंडेर नहीं बनाया जाना बना. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लोग इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिना मुकम्मल व्यवस्था के ही यहां झरिया अग्नि प्रभावित और भू धंसान क्षेत्र से विस्थापित लोगों को बसाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी पुनर्वास योजना झरिया मास्टर प्लान के तहत यहां विस्थापित लोगों को बसाया जा रहा है, अभी शिफ्टिंग का काम चल रहा है. लेकिन सुरक्षा के कई मानकों की अनदेखी की गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में यूपी चुनाव की धमकः भाकपा माले 12 सीट पर लगाएगी दांव, बाबूलाल मरांडी बोले-यूपी में फिर बीजेपी सरकार
स्थानीय लोगों ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप फेज टू में चंदन साव का चार साल का बेटा धनु कुमार छत पर खेल रहा था. इस छत पर मुंडेर नहीं है. खेलने के दौरान ही किसी वक्त वह छत से नीचे गिर गया. लोगों ने उसे गिरते देखा तो आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. हादसे वक्त बच्चा मामा के घर आया था. यहां वह अन्य बच्चों के साथ खेलने चला गया था.
बता दें कि चंदन साव अपने परिवार के साथ झरिया चार नम्बर में रहते हैं, धनु भी उनके साथ चार नंबर में ही रहता था. इस बीच एक दिन बेलगड़िया में रहने वाला चंदन का मामा झरिया गया था. वह लौटने लगा तो धनु को अपने साथ बेलगाड़िया ले कर चला आया. यहां बच्चों के साथ खेलते वक्त धनु छत से नीचे गिर गया. इस दुर्घटना के बाद से बेलगाड़िया में बसे लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. लोगों का कहना है कि छत के चारों ओर मुंडेर बनी होती ते शायद हादसा नहीं होता. उन्होंने प्रशासन से छत की मुंडेर बनवाने की मांग की है.