ETV Bharat / state

Belgadia Township Incident: बेलगड़िया टाउनशिप में छत से गिरे चार साल के बच्चे की मौत, जानें कौन है जिम्मेदार - Jharia Master Plan

केंद्र सरकार की सबसे बड़ी पुनर्वास योजना झरिया मास्टर प्लान में जिम्मेदारों की लापरवाही ने एक घर का दीपक बुझा दिया है. बेलगड़िया में बगैर मुकम्मल सुरक्षा इंतजाम किए ही झरिया अग्नि प्रभावित और भू धंसान क्षेत्र से लोगों को बसाया जा रहा है. जिसका खमियाजा एक परिवार को भुगतना पड़ा. बेलगड़िया टाउनशिप में छत पर खेल रहे एक बच्चे की गिरने से मौत हो गई.

Belgadia Township Incident Dhanbad
बेलगड़िया टाउनशिप में बिल्डिंग की छत पर खेल रहे चार साल के बच्चे की गिरने से मौत हो गई.
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 7:16 PM IST

धनबादः बेलगड़िया टाउनशिप में बिल्डिंग की छत पर खेल रहे चार साल के बच्चे की गिरने से मौत हो गई. हादसे की वजह छत के चारों ओर मंडेर नहीं बनाया जाना बना. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लोग इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिना मुकम्मल व्यवस्था के ही यहां झरिया अग्नि प्रभावित और भू धंसान क्षेत्र से विस्थापित लोगों को बसाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी पुनर्वास योजना झरिया मास्टर प्लान के तहत यहां विस्थापित लोगों को बसाया जा रहा है, अभी शिफ्टिंग का काम चल रहा है. लेकिन सुरक्षा के कई मानकों की अनदेखी की गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में यूपी चुनाव की धमकः भाकपा माले 12 सीट पर लगाएगी दांव, बाबूलाल मरांडी बोले-यूपी में फिर बीजेपी सरकार

स्थानीय लोगों ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप फेज टू में चंदन साव का चार साल का बेटा धनु कुमार छत पर खेल रहा था. इस छत पर मुंडेर नहीं है. खेलने के दौरान ही किसी वक्त वह छत से नीचे गिर गया. लोगों ने उसे गिरते देखा तो आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. हादसे वक्त बच्चा मामा के घर आया था. यहां वह अन्य बच्चों के साथ खेलने चला गया था.

बता दें कि चंदन साव अपने परिवार के साथ झरिया चार नम्बर में रहते हैं, धनु भी उनके साथ चार नंबर में ही रहता था. इस बीच एक दिन बेलगड़िया में रहने वाला चंदन का मामा झरिया गया था. वह लौटने लगा तो धनु को अपने साथ बेलगाड़िया ले कर चला आया. यहां बच्चों के साथ खेलते वक्त धनु छत से नीचे गिर गया. इस दुर्घटना के बाद से बेलगाड़िया में बसे लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. लोगों का कहना है कि छत के चारों ओर मुंडेर बनी होती ते शायद हादसा नहीं होता. उन्होंने प्रशासन से छत की मुंडेर बनवाने की मांग की है.

धनबादः बेलगड़िया टाउनशिप में बिल्डिंग की छत पर खेल रहे चार साल के बच्चे की गिरने से मौत हो गई. हादसे की वजह छत के चारों ओर मंडेर नहीं बनाया जाना बना. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लोग इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिना मुकम्मल व्यवस्था के ही यहां झरिया अग्नि प्रभावित और भू धंसान क्षेत्र से विस्थापित लोगों को बसाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी पुनर्वास योजना झरिया मास्टर प्लान के तहत यहां विस्थापित लोगों को बसाया जा रहा है, अभी शिफ्टिंग का काम चल रहा है. लेकिन सुरक्षा के कई मानकों की अनदेखी की गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में यूपी चुनाव की धमकः भाकपा माले 12 सीट पर लगाएगी दांव, बाबूलाल मरांडी बोले-यूपी में फिर बीजेपी सरकार

स्थानीय लोगों ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप फेज टू में चंदन साव का चार साल का बेटा धनु कुमार छत पर खेल रहा था. इस छत पर मुंडेर नहीं है. खेलने के दौरान ही किसी वक्त वह छत से नीचे गिर गया. लोगों ने उसे गिरते देखा तो आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. हादसे वक्त बच्चा मामा के घर आया था. यहां वह अन्य बच्चों के साथ खेलने चला गया था.

बता दें कि चंदन साव अपने परिवार के साथ झरिया चार नम्बर में रहते हैं, धनु भी उनके साथ चार नंबर में ही रहता था. इस बीच एक दिन बेलगड़िया में रहने वाला चंदन का मामा झरिया गया था. वह लौटने लगा तो धनु को अपने साथ बेलगाड़िया ले कर चला आया. यहां बच्चों के साथ खेलते वक्त धनु छत से नीचे गिर गया. इस दुर्घटना के बाद से बेलगाड़िया में बसे लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. लोगों का कहना है कि छत के चारों ओर मुंडेर बनी होती ते शायद हादसा नहीं होता. उन्होंने प्रशासन से छत की मुंडेर बनवाने की मांग की है.

Last Updated : Jan 19, 2022, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.