धनबाद: प्रदेश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू है. सभी जगह सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो, सख्त हिदायत दी जा रही है. इसी के मद्देनजर डीजीएमएस के आदेश के बाद बीसीसीएल प्रबंधन अंडर ग्राउंड माइंस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुटी है. इसके लिए बीसीसीएल कई उपाय कर रही है.
हालांकि बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद का कहना है कि अंडर ग्राउंड माइंस से कोयले का उत्पादन कम होता है. साथ ही ज्यादातर काम मशीनों से लिया जाता है. इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में ज्यादा कठिनाई नहीं है. प्रसाद ने बताया कि इंक्लाइन में काम करने वाले मजदूरों को माइंस के अंदर जाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन डोली में सवार होकर माइंस के अंदर जाने वाले मजदूरों के समक्ष थोड़ी परेशानी थी.
ये भी पढ़ें- रांचीः पारस हॉस्पिटल को बनाया गया 50 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल
सीएमडी ने कहा पहले जहां डोली में 6 से 7 मजदूर सवार होकर जाते थे, वहीं, मजदूरों की संख्या तीन से चार कर दी गई है. माइंस के अंदर कोयले की लोडिंग एसडीएल मशीन के जरिए होती है. इसलिए यहां कोई दिक्कत नहीं है.
माइंस मैच की ड्रिलिंग में मजदूरों की संख्या ज्यादा रहती है, लेकिन यहां ड्रिलिंग के सेपरेटर को थोड़ा अधिक बढ़ा दिया गया है जिससे मजदूरों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.
इस दौरान उन्हें मास्क, सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. सीएमडी पीएम प्रसाद ने माइंस के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की बात कही है.