ETV Bharat / state

बीसीसीएल दमकल वाहन खस्ताहाल, वाहन की बॉडी हुई खराब - बीसीसीएल सुरक्षा मानक

बीसीसीएल दमकल वाहन खस्ताहाल हो गया है. लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है. वाहन के जर्जर होने का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि चालक तक को वाहन चलाने में डर लगता है.

BCCL fire brigade bad condition
बीसीसीएल दमकल वाहन
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 5:02 PM IST

धनबादः बीसीसीएल सुरक्षा मानक को लेकर गंभीर रहने की बात जरूर करता है, लेकिन वास्तव में इसकी फिक्र नहीं करता. इसकी बानगी बीसीसीएल के दमकल वाहन है. यह खस्ताहाल हो गया है, इसकी बॉडी खराब हो चुकी है. वाहन की छत कहीं-कहीं गल के गायब हो चुकी है और वहां से कोई भी वस्तु वाहन के भीतर आ सकती है. ऐसे में चालक-हेल्पर को डरना लाजमी है.

ये भी पढ़ें-Video: घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, दमकल कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू

बता दें कि बीसीसीएल कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी है, जो मुनाफे में है. लेकिन आग बुझाने के लिए खरीदे गए दमकल वाहन तक का ध्यान नहीं है. इसकी छत तक गल गई है. सीढ़ी तक खराब है, जिससे आग बुझाने को लेकर सवाल उठते रहते हैं. यह वाहन इतना अनफिट है कि दमकल चलाने वाले ड्राइवर, हेल्पर का जीवन खतरे में है.

देखें पूरी खबर
बीसीसीएल दमकल वाहन के ड्राइवर रामकृत चौहान का कहना है कि छत, सीढ़ी की स्थिति खराब है. वाहन चलाने में डर लगता है. लेकिन अगर दमकल वाहन को चलाने से इनकार करने पर हाजिरी काटने की चेतावनी मिलती है. ऐसे में खतरे के साथ काम करना विवशता है. वहीं दमकल वाहन के हेल्पर रोहन कुमार का कहना है कि दमकल वाहन ठीक कराने को कहा गया लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.

धनबादः बीसीसीएल सुरक्षा मानक को लेकर गंभीर रहने की बात जरूर करता है, लेकिन वास्तव में इसकी फिक्र नहीं करता. इसकी बानगी बीसीसीएल के दमकल वाहन है. यह खस्ताहाल हो गया है, इसकी बॉडी खराब हो चुकी है. वाहन की छत कहीं-कहीं गल के गायब हो चुकी है और वहां से कोई भी वस्तु वाहन के भीतर आ सकती है. ऐसे में चालक-हेल्पर को डरना लाजमी है.

ये भी पढ़ें-Video: घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, दमकल कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू

बता दें कि बीसीसीएल कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी है, जो मुनाफे में है. लेकिन आग बुझाने के लिए खरीदे गए दमकल वाहन तक का ध्यान नहीं है. इसकी छत तक गल गई है. सीढ़ी तक खराब है, जिससे आग बुझाने को लेकर सवाल उठते रहते हैं. यह वाहन इतना अनफिट है कि दमकल चलाने वाले ड्राइवर, हेल्पर का जीवन खतरे में है.

देखें पूरी खबर
बीसीसीएल दमकल वाहन के ड्राइवर रामकृत चौहान का कहना है कि छत, सीढ़ी की स्थिति खराब है. वाहन चलाने में डर लगता है. लेकिन अगर दमकल वाहन को चलाने से इनकार करने पर हाजिरी काटने की चेतावनी मिलती है. ऐसे में खतरे के साथ काम करना विवशता है. वहीं दमकल वाहन के हेल्पर रोहन कुमार का कहना है कि दमकल वाहन ठीक कराने को कहा गया लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.