धनबादः बीसीसीएल सुरक्षा मानक को लेकर गंभीर रहने की बात जरूर करता है, लेकिन वास्तव में इसकी फिक्र नहीं करता. इसकी बानगी बीसीसीएल के दमकल वाहन है. यह खस्ताहाल हो गया है, इसकी बॉडी खराब हो चुकी है. वाहन की छत कहीं-कहीं गल के गायब हो चुकी है और वहां से कोई भी वस्तु वाहन के भीतर आ सकती है. ऐसे में चालक-हेल्पर को डरना लाजमी है.
ये भी पढ़ें-Video: घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, दमकल कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू
बता दें कि बीसीसीएल कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी है, जो मुनाफे में है. लेकिन आग बुझाने के लिए खरीदे गए दमकल वाहन तक का ध्यान नहीं है. इसकी छत तक गल गई है. सीढ़ी तक खराब है, जिससे आग बुझाने को लेकर सवाल उठते रहते हैं. यह वाहन इतना अनफिट है कि दमकल चलाने वाले ड्राइवर, हेल्पर का जीवन खतरे में है.