धनबादः बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कुलपति सुखदेव भोई ने विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली (corruption at BBMKU in Dhanbad). इसके साथ ही करीब 180 करोड़ रुपये की लागत से धनबाद के भेलाटांड़ में बन रहे बीबीएमकेयू के नए भवन में व्याप्त कमियों को भी उजागर किया.
इसे भी पढ़ें- बीबीएमकेयू एडमिशन सेल के खिलाफ फूटा छात्र-छात्राओं का गुस्सा, यूनिवर्सिटी में की तालाबंदी
बीबीएमकेयू कुलपति सुखदेव भोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यहां के इक्जाम और फाइनेंस सेक्शन जैसी जगहों पर भारी मात्रा में भ्रष्टाचार है, मेरे आने के बाद करीब 90 प्रतिशत करप्शन कम हुआ है. जो भृष्टाचारी बचे हैं उन्हें मैने साफ शब्दों में कह दिया है अगर वो भ्रष्टाचार करते हुए पकड़े जाएंगे तो मैं उनके हाथ काट दूंगा (BBMKU Vice Chancellor raised questions). उन्होंने यह भी कहा कि यह विश्वविद्यालय जिस रास्ते पर चल पड़ा उसके बाद यह कभी तरक्की नहीं कर सकता. यहां पढ़ाई-लिखाई नहीं होती है, शायद मेरे ऊपर ईश्वर की कृपा है इसलिए मैं यहां के कामों को संभाल पा रहा हूं अन्यथा यह विश्वविद्यालय बर्बाद था, बर्बाद है और आगे भी यह बर्बाद ही रहेगा.
इसके साथ ही करीब 180 करोड़ रुपये की लागत से धनबाद के भेलाटांड़ में बन रहे बीबीएमकेयू के नए भवन में व्याप्त कमियों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि नए भवन का प्लास्टर अभी सही ढंग से पूरा नही हो पाया है, नए भवन के हैंडओवर से पहले ही भवन के दीवारों पर दरारे पड़ने लगी है, छतों से पानी टपकता हैं, पीने के पानी की समस्या है, सही ढंग से अभी तक भवन का फिनिसिंग भी नही हो पाई है.
आगे उन्होंने कहा कि अगर सुबह-शाम भी काम किया गया तो भी भवन का काम अपने समय पर पूरा नहीं हो सकता, इसे पूरा होने में अभी भी करीब एक वर्ष का समय लगेगा. उन्होंने बताया कि इतना पैसा लगने के बाद भी भवन में बिजली नहीं है, बिजली के सभी काम अधूरे पड़े है और इसका कारण है यहां बिजली के महंगे केबल की हो रही चोरी, जो दिनदहाड़े और लगातार हो रही है, यहां चोरी करने वाले चोर भी बाहर के नहीं है, बल्कि भीतर का ही कोई चोर है.