ETV Bharat / state

धनबादः भटिंडा फॉल बना पर्यटकों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट, झरनों के बीच अपनों के साथ लोग करते हैं एंजॉय

धनबाद का भटिंडा फॉल पर्यटकों का मनपसंद पिकनिक स्पॉट बना हुआ है. लोग नए साल की मस्ती में डुबे हुए हैं, भटिंडा फॉल पर कई जगह से पानी ऊंचाई से गिरती हैं. जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. झारखंड के साथ-साथ बाहर के राज्यों से भी सैलानी नए साल का उत्साह मनाने भटिंडा फॉल आ रहे हैं.

Bathinda fall
भटिंडा फॉल का नजारा
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 2:25 PM IST

धनबाद: नया साल मनाने जिले के पर्यटक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. खासकर धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग से लगभग 5 किलोमीटर दूर मुनिडीह स्थित भटिंडा फॉल लोगों को आकर्षित कर रहा है. हजारों की संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. यहां सिर्फ धनबाद से ही नहीं बल्कि झारखंड के कई जिलों के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल से भी सैलानी पहुंचते हैं.

देखें पूरी खबर

क्या है इस जगह की विशेषता

भीड़-भाड़ से दूर घने जंगलों के बीच होने के कारण पूरा इलाका शांत लगता है. जो पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां पर सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक ही घूमने और पिकनिक करने की व्यवस्था की गई है. 4 बजे के बाद पिकनिक मनाने वाले सैलानियों पर रोक लगा दी जाती है. स्थानीय कमेटी और जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन बने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री, जानिए इंजीनियर की पढ़ाई से लेकर सीएम तक कैसा रहा सफर

नए साल के लिए तैयार भटिंडा फॉल

भटिंडा फॉल 2020 की तैयारियों में सज धज कर तैयार है. यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऊपर से गिरते हुए पानी की कल-कल आवाज लोगों को मोहित कर रही है. इस साल पानी अधिक होने के कारण भटिंडा फॉल और भी अच्छा दिख रहा है. 25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक यहां काफी भीड़ देखी जाती है. हालांकि घूमने के लिए आए कुछ लोगों का कहना है कि यहां साफ-सफाई पर और भी ध्यान देने की जरूरत है. कुछ लोगों ने कहा कि अगर भटिंडा फॉल में बोटिंग की भी व्यवस्था होती तो चार चांद लग जाते.

बता दें कि धनबाद के पर्यटक स्थलों में खासकर मैथन डैम,पंचेत डैम, बिरसा मुंडा पार्क, तोपचांची झील, भटिंडा फॉल जैसी जगहों पर पर्यटकों की भारी भीड़ नए साल में उमड़ती है.

धनबाद: नया साल मनाने जिले के पर्यटक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. खासकर धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग से लगभग 5 किलोमीटर दूर मुनिडीह स्थित भटिंडा फॉल लोगों को आकर्षित कर रहा है. हजारों की संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. यहां सिर्फ धनबाद से ही नहीं बल्कि झारखंड के कई जिलों के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल से भी सैलानी पहुंचते हैं.

देखें पूरी खबर

क्या है इस जगह की विशेषता

भीड़-भाड़ से दूर घने जंगलों के बीच होने के कारण पूरा इलाका शांत लगता है. जो पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां पर सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक ही घूमने और पिकनिक करने की व्यवस्था की गई है. 4 बजे के बाद पिकनिक मनाने वाले सैलानियों पर रोक लगा दी जाती है. स्थानीय कमेटी और जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन बने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री, जानिए इंजीनियर की पढ़ाई से लेकर सीएम तक कैसा रहा सफर

नए साल के लिए तैयार भटिंडा फॉल

भटिंडा फॉल 2020 की तैयारियों में सज धज कर तैयार है. यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऊपर से गिरते हुए पानी की कल-कल आवाज लोगों को मोहित कर रही है. इस साल पानी अधिक होने के कारण भटिंडा फॉल और भी अच्छा दिख रहा है. 25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक यहां काफी भीड़ देखी जाती है. हालांकि घूमने के लिए आए कुछ लोगों का कहना है कि यहां साफ-सफाई पर और भी ध्यान देने की जरूरत है. कुछ लोगों ने कहा कि अगर भटिंडा फॉल में बोटिंग की भी व्यवस्था होती तो चार चांद लग जाते.

बता दें कि धनबाद के पर्यटक स्थलों में खासकर मैथन डैम,पंचेत डैम, बिरसा मुंडा पार्क, तोपचांची झील, भटिंडा फॉल जैसी जगहों पर पर्यटकों की भारी भीड़ नए साल में उमड़ती है.

Intro:धनबाद: जिले के पर्यटक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है खासकर धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर मुनिडीह में अवस्थित भटिंडा फॉल लोगों को आकर्षित कर रहा है.हजारों की संख्या में सेलानी यहां पहुंच रहे हैं और नए साल की मस्ती लूट रहे हैं.


Body:आपको बता दें कि जिले के पर्यटक स्थलों में खासकर मैथन डैम, पंचेत डैम,बिरसा मुंडा पार्क, तोपचांची झील,भटिंडा फॉल आदि जगहों पर पर्यटकों की भारी भीड़ नए साल में उमड़ पड़ती है.इन इलाकों में सिर्फ धनबाद जिले के ही लोग नहीं बल्कि झारखंड के कई जिलों के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल से भी सैलानी पहुंचते हैं और नए साल की मस्ती करते हैं.

जिले का भटिंडा फॉल 2020 की तैयारियों में सज धज कर तैयार है.यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं ऊपर से पानी गिरते हुए पानी की कल कल की आवाज लोगों को मोहित कर रही है.इस साल पानी अधिक होने के कारण भटिंडा फॉल और भी अच्छा दिख रहा है जिसके कारण पर्यटक ओं की संख्या भी काफी अधिक दिख रही है.

धनबाद से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग में पुटकी से मुनिडीह जाने के क्रम में पुटकी से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगलों के बीच मनमोहक वादियों में भटिंडा फॉल है. भीड़-भाड़ से दूर घने जंगलों के बीच होने के कारण पूरा इलाका शांत लगता है जो पर्यटक को को काफी सुखद अनुभव कराता है. यहां पर सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक ही घूमने और पिकनिक करने की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा दी गई है.4 बजे के बाद वहां पर पिकनिक करने से सैलानियों को रोक दिया जाता है और उक्त स्थल को खाली करा लिया जाता है. हालांकि स्थानीय कमेटी और जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक इन जगहों पर काफी भीड़ देखी जाती है हालांकि घूमने के लिए आए कुछ लोगों ने कहा कि यहां पर शौचालय आगे की व्यवस्था दी गई है जो काफी अच्छा है लेकिन,साफ सफाई पर और भी ध्यान देने की जरूरत है. कुछ लोगों ने कहा कि अगर भटिंडा फॉल में वोटिंग की भी व्यवस्था होती तो चार चांद लग जाते.


Conclusion:धनबाद सहित दूरदराज के इलाकों से यहां पर लोग पहुंचते हैं और नए साल के मौके पर परिवार और दोस्तों के साथ आकर भटिंडा फॉल में लोग मजा ले रहे हैं. जिला प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है अगर इसे और भी अच्छे तरीके से विकसित किया जाए तो यह बहुत बड़ा पर्यटक स्थल बन सकता है.

बाइट- भटिंडा फॉल में घूमने के लिए आए हुए सैलानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.