धनबाद: बास्केटबॉल खेल प्रेमियों के लिए धनबाद से बड़ी खुशखबरी है. 37वां यूथ नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम (Jharkhand Basketball Team) में धनबाद के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इस पर धनबाद के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. धनबाद की जनता खिलाड़ियों को बधाई दे रही है.
ये भी पढे़ं-नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजिंदर सिंह जीता कांस्य पदक, धनबाद में किया गया भव्य स्वागत
21 से 27 दिसंबर को इंदौर में होगा आयोजनः यह आयोजन 21से 27 दिसंबर तक इंदौर में होने जा रहा है. टीम झारखंड में प्रियंका और रानी दो खिलाड़ी बालिका वर्ग में धनबाद (Basketball Players Selected From Dhanbad) से हैं. दोनों निर्मला स्कूल गोविंदपुर धनबाद की छात्राएं हैं.
खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यासः वहीं झारखंड की टीम में चयन के बाद खिलाड़ी जोर-शोर से अभ्यास में जुट गए हैं. छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) के चौथे दिन बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने जमकर मैदान में पसीना बहाया. वहीं नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप मे चयन के बाद खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है.
जेपी सिंह खिलाड़ियों को दे रहे ट्रेनिंगः भारतीय बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच रह चुके जेपी सिंह निर्मला स्कूल के ग्राउंड में झारखंड स्टेट प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं, ताकि खिलाड़ी खेल में बेहतर कर सकें और धनबाद के साथ-साथ झारखंड का नाम रोशन कर सकें.जेपी सिंह टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं और वर्तमान में झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव हैं.
झारखंड स्टेट बॉस्केटबॉल टीम 18 दिसंबर को होगी रवानाः नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए झारखंड स्टेट बॉस्केटबॉल टीम 18 दिसंबर को रवाना होगी. स्कूल के प्राचार्य फादर एलेक्स और निदेशक फादर अजय ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.