ETV Bharat / state

धनबाद में आरएसएस के खिलाफ प्रदर्शन, भारत मुक्ति मोर्चा/बहुजन क्रांति मोर्चा ने दिया धरना - Dhanbad news

भारत मुक्ति मोर्चा/बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले संगठन के लोगों ने धनबाद में आरएसएस के खिलाफ प्रदर्शन (protest against RSS in Dhanbad) किया है. शहर के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कहा कि आरएसएस आतंकवादी संगठन है, जो देश में नफरत फैला रही है.

Bahujan Kranti Morcha protest against RSS in Dhanbad
धनबाद
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 5:19 PM IST

धनबाद: शहर के रणधीर वर्मा चौक पर भारत मुक्ति मोर्चा/बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धनबाद में आरएसएस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मोर्चा के नेताओं ने केंद्र सरकार से RSS पर लगाम लगाने की मांग (protest against RSS in Dhanbad) की.


भारत मुक्ति मोर्चा/बहुजन क्रांति मोर्चा के लोगों ने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि आरएसएस आतंकवादी संगठन है, जो देश में लोगों के बीच नफरत फैला रही है. मोर्चा के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजीव रंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आरएसएस को पूरी तरह से खुला छोड़ दिया है. RSS जात-पात और धर्म की राजनीति पूरे देश में कर रही है. उन्होंने आरएसएस को आतंकवादी संगठन करार देते हुए कहा कि ये संगठन पूरे देश में नफरत फैला रही है, लोगों को आपस में लड़ा रही है. इसको लेकर उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस पर जल्द से जल्द केंद्र सरकार को लगाम लगानी चाहिए वरना पूरे देश का माहौल खराब हो सकता है.

देखें पूरी खबर

भारत मुक्ति मोर्चा/बहुजन क्रांति मोर्चा के चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि मंगलवार को पूरे देश में 500 से अधिक जिलों में एक साथ धरना प्रदर्शन गया. इसी तरह आगे भी चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. 31 अक्टूबर और 6 नवंबर को भी इस प्रकार के कार्यक्रम मोर्चा के द्वारा किए जाएंगे. उन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, पिछड़े लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने अधिकार समझने की कोशिश करें, अपने असल मित्र को पहचानें और इस आंदोलन का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा कि वो अपनी इस मांग को लेकर आगामी दिनों में जेल भरो आंदोलन को भी पूरे देश में एक साथ चलाएंगे.

धनबाद: शहर के रणधीर वर्मा चौक पर भारत मुक्ति मोर्चा/बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धनबाद में आरएसएस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मोर्चा के नेताओं ने केंद्र सरकार से RSS पर लगाम लगाने की मांग (protest against RSS in Dhanbad) की.


भारत मुक्ति मोर्चा/बहुजन क्रांति मोर्चा के लोगों ने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि आरएसएस आतंकवादी संगठन है, जो देश में लोगों के बीच नफरत फैला रही है. मोर्चा के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजीव रंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आरएसएस को पूरी तरह से खुला छोड़ दिया है. RSS जात-पात और धर्म की राजनीति पूरे देश में कर रही है. उन्होंने आरएसएस को आतंकवादी संगठन करार देते हुए कहा कि ये संगठन पूरे देश में नफरत फैला रही है, लोगों को आपस में लड़ा रही है. इसको लेकर उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस पर जल्द से जल्द केंद्र सरकार को लगाम लगानी चाहिए वरना पूरे देश का माहौल खराब हो सकता है.

देखें पूरी खबर

भारत मुक्ति मोर्चा/बहुजन क्रांति मोर्चा के चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि मंगलवार को पूरे देश में 500 से अधिक जिलों में एक साथ धरना प्रदर्शन गया. इसी तरह आगे भी चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. 31 अक्टूबर और 6 नवंबर को भी इस प्रकार के कार्यक्रम मोर्चा के द्वारा किए जाएंगे. उन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, पिछड़े लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने अधिकार समझने की कोशिश करें, अपने असल मित्र को पहचानें और इस आंदोलन का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा कि वो अपनी इस मांग को लेकर आगामी दिनों में जेल भरो आंदोलन को भी पूरे देश में एक साथ चलाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.