ETV Bharat / state

धनबाद में स्वच्छ भारत मिशन योजना का हाल बेहाल, 5 सालों में पूरा नहीं हुआ एक भी शौचालय - स्वच्छ भारत मिशन योजना का हाल बेहाल

धनबाद में स्वच्छ भारत मिशन योजना का हाल बेहाल है. यहां योजना के तहत बनाए जाने वाले शौचालयों में गड़बड़ी देखने को मिल रही है. ताजा मामला जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड का है, यहां 5 वर्षों में एक भी शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.

bad condition of Swachh Bharat Mission plan in Dhanbad
धनबाद में स्वच्छ भारत मिशन योजना का हाल बेहाल
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 4:57 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में स्वच्छ भारत मिशन योजना का हाल बेहाल है. योजना के तहत बनाए जाने वाले शौचालयों में गड़बड़ी को लेकर बीते दिनों तीन मुखियाओं से जिला प्रशासन ने पैसा वापसी का फरमान भी सुनाया था और उनसे पैसे की वसूली की बात भी की गई थी. वहीं ताजा मामला एक बार फिर जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड में देखने को मिला है. यहां 5 वर्षों में एक भी शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में मुंह चिढ़ा रहा स्वच्छ भारत मिशन योजना, लाभुकों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ, मंत्री कराएंगे जांच


शौचालय निर्माण में अनियमितता
पैसे की निकासी के बावजूद गोविंदपुर प्रखंड के 2 पंचायत और बाघमारा प्रखंड के 1 पंचायत में शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया था. इसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने तीनों मुखियाओं से पैसे वापसी का फरमान सुनाया और पैसा नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी जिले के विभिन्न इलाकों से शौचालय निर्माण में अनियमितता सामने आ रही है. इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद भी इस योजना में होने वाली गड़बड़ी नहीं रुकी है.

लोगों को नहीं मिला शौचालय का लाभ
ताजा मामला पूर्वी टुंडी प्रखंड के रामपुर पंचायत का है. यहां पर एक विधवा महिला पुष्पलता नंदी को शौचालय का लाभ अब तक नहीं मिल सका है. ईटीवी भारत से बात करते हुए महिला ने बताया कि लगभग 5 साल पूर्व शौचालय निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है. इसके लिए उन्होंने स्थानीय मुखिया से कई बार मिन्नतें की, लेकिन नतीजा नहीं निकल सका. महिला के पति की मृत्यु वर्षों पूर्व हो चुकी है और उनका एक बेटा भी अपने बाल बच्चों के साथ बाहर रहता है. महिला घर पर अकेली रहती है. शौचालय नहीं होने के कारण इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.


ये भी पढ़ें-धनबाद में शौचालय निर्माण में अनियमितता, बनने के 5वें दिन ही हुआ ध्वस्त

विधवा महिला को नहीं मिली कोई सुविधा
विधवा महिला को शौचालय के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास का भी लाभ नहीं मिल सका है, जबकि विधवा महिला को आंबेडकर आवास दिए जाने का भी प्रावधान है. इसके बावजूद उन तक सरकारी योजना का लाभ नहीं पहुंचना अपने आप में एक गंभीर सवाल है. महिला ने बताया कि शौचालय नहीं होने के कारण उनके बेटे और बहू भी घर आना पसंद नहीं करते, जिस कारण उन्हें मजबूरी में घर पर अकेले रहना पड़ता है. उनका बेटा घर से दूर काम करता है और अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर वहीं पर रहता है.

धनबाद: कोयलांचल में स्वच्छ भारत मिशन योजना का हाल बेहाल है. योजना के तहत बनाए जाने वाले शौचालयों में गड़बड़ी को लेकर बीते दिनों तीन मुखियाओं से जिला प्रशासन ने पैसा वापसी का फरमान भी सुनाया था और उनसे पैसे की वसूली की बात भी की गई थी. वहीं ताजा मामला एक बार फिर जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड में देखने को मिला है. यहां 5 वर्षों में एक भी शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में मुंह चिढ़ा रहा स्वच्छ भारत मिशन योजना, लाभुकों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ, मंत्री कराएंगे जांच


शौचालय निर्माण में अनियमितता
पैसे की निकासी के बावजूद गोविंदपुर प्रखंड के 2 पंचायत और बाघमारा प्रखंड के 1 पंचायत में शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया था. इसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने तीनों मुखियाओं से पैसे वापसी का फरमान सुनाया और पैसा नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी जिले के विभिन्न इलाकों से शौचालय निर्माण में अनियमितता सामने आ रही है. इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद भी इस योजना में होने वाली गड़बड़ी नहीं रुकी है.

लोगों को नहीं मिला शौचालय का लाभ
ताजा मामला पूर्वी टुंडी प्रखंड के रामपुर पंचायत का है. यहां पर एक विधवा महिला पुष्पलता नंदी को शौचालय का लाभ अब तक नहीं मिल सका है. ईटीवी भारत से बात करते हुए महिला ने बताया कि लगभग 5 साल पूर्व शौचालय निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है. इसके लिए उन्होंने स्थानीय मुखिया से कई बार मिन्नतें की, लेकिन नतीजा नहीं निकल सका. महिला के पति की मृत्यु वर्षों पूर्व हो चुकी है और उनका एक बेटा भी अपने बाल बच्चों के साथ बाहर रहता है. महिला घर पर अकेली रहती है. शौचालय नहीं होने के कारण इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.


ये भी पढ़ें-धनबाद में शौचालय निर्माण में अनियमितता, बनने के 5वें दिन ही हुआ ध्वस्त

विधवा महिला को नहीं मिली कोई सुविधा
विधवा महिला को शौचालय के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास का भी लाभ नहीं मिल सका है, जबकि विधवा महिला को आंबेडकर आवास दिए जाने का भी प्रावधान है. इसके बावजूद उन तक सरकारी योजना का लाभ नहीं पहुंचना अपने आप में एक गंभीर सवाल है. महिला ने बताया कि शौचालय नहीं होने के कारण उनके बेटे और बहू भी घर आना पसंद नहीं करते, जिस कारण उन्हें मजबूरी में घर पर अकेले रहना पड़ता है. उनका बेटा घर से दूर काम करता है और अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर वहीं पर रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.