धनबाद: जिला स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कुपोषण के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी समेत सहिया और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.
रैली में शामिल डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि देश में काफी बच्चे कुपोषण के शिकार होते हैं. जिसका परिणाम उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है. लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुपोषण जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि होलिका दहन के मौके पर स्वास्थ्य विभाग कुपोषण दहन का आयोजन करेगा, ताकि समाज में अभिभावकों के बीच कुपोषण के प्रति जागरूकता आए.
ये भी देखें- बड़कागांव में फर्नीचर व्यवसाई को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत
डॉ. आलोक ने बताया कि भारत में 47 फीसदी बच्चे कुपोषित पाए जाते हैं. बच्चे यदि कुपोषण का शिकार नहीं होंगे तभी आगे चलकर देश के विकास में भागीदार बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार 8 मार्च से 22 मार्च तक पूरे एक पखवाड़े तक हमेशा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चलता रहेगा.