धनबाद: जिले के कालूबाथान ओपी क्षेत्र के सिमुलदान बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक भतीजे ने कुल्हाड़ी से मारकर अपनी चाची की हत्या कर दी है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना का कारण पुराना विवाद बाताया जा रहा है. घरेलू विवाद को लेकर भतीजे ने कुल्हाड़ी से अपनी चाची पर वार कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से महिला की मौत हो गई. घटना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई. पुलिस ने मौके पर से कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
मृतका के पति फनीभूषण मंडल ने भतीजा आशीष मंडल पर हत्या का आरोप लगाया है. रोज की तरह मृतका के पति फनीभूषण मंडल दैनिक कार्य के लिए घर से बाहर गए थे. उसी समय आशीष मंडल महिला के घर पहुंचा. महिला घर में अकेली थी. आशीष मंडल हत्या कर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से कुल्हाड़ी बरामद किया है. सर्किल इंस्पेक्टर नयनसुख दादेल ने कहा कि पुराने विवाद को लेकर भतीजा ने घर में घुसकर चाची को कुल्हाड़ी से मार डाला. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.