धनबादः जिन कंधों पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो किस कदर पैसे के खेल में मशगूल है. इसका अंदाजा एक वायरल ऑडियो से ही लगाया जा सकता है. बरोरा थाना प्रभारी बिनोद शर्मा का फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो इन दिनों कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ. उस ऑडियो में केस मैनेज कराने को लेकर थाना प्रभारी एक व्यक्ति से पैसे की बातचीत कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः दीवार धंसने से मिस्त्री की मौत, घर में छाया मातम
एसएसपी ने दिया जांच कर कार्रवाई का भरोसा
ऑडियो वायरल होने के बाद यह ऑडियो एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के पास भी पहुंच गया है. एसएसपी ने कहा कि वायरल ऑडियो का मामला डीएसपी निशा मुर्मू को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर थानेदार की खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.