धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद कैलुडीह खटाल में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चलें हैं. इस मारपीट में दोनों गुटों के करीब 12 लोग घायल हुए. कहा जा रहा है टोटो के बैटरी चार्जर चोरी होने के बाद यह विवाद बढ़ गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला. हालांकि कुछ असामाजिक तत्व इस झड़प को विशेष समुदाय की झड़प का रूप देने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने कपड़ा व्यवसायी के घर पर की फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
मिली जानकारी के अनुसार कैलुडीह के रहने वाले जनार्दन यादव घर के पास ही टोटो को चार्ज कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने उनके टोटो का चार्जर चुरा लिया. चार्जर चुराने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो तस्वीरें कैद हुई उसमें पास में रही रहने वाली टुनिया खातून के परिजन थे. इसके बाद से ही जनार्दन यादव, राजीव यादव और विजय यादव आक्रोशित हो गए और टुनिया खातून के परिजनों से उलझ गए.
जनार्दन यादव के परिजनों का कहना है झड़प के दौरान मोहम्मद शमीम अख्तर, मोहम्मद नौशाद अंसारी, शाहनवाज अंसारी, दिलशाद अंसारी, मोहम्मद आफताब उनके घर में घुस गए और मारपीट करने लगे. घर में घुसकर उन लोगों ने लाठी-डंडों से भी मारपीट की है. यही नहीं आरोप ये भी लगाया जा रहा है कि उनके घर के पास बमबाजी भी की गई.
वहीं, दूसरे पक्ष के टुनिया खातून का कहना है कि मारपीट के दौरान अचानक कुछ लोग उनके घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई. दोनों पक्षों में हो रही मारपीट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया. तब तक दोनों पक्षों के करीब 12 लोग मारपीट में घायल हो चुके थे. पुलिस के पहुंचने के बाद जनार्दन ने टोटो के चार्जर चोरी की बात बताई और सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया और मामले की जांच में जुट गई. इस घटना को आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की भी कोशिश की गई. हालांकि पुलिस ने पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया. लेकिन करीब 2 घंटे के बाद फिर से स्थिति बिगड़ गई.
इस घटना के विरोध में एक गुट के द्वारा स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि का पुतला दहन भी किया गया. इसके बाद धीरे-धीरे लोगों की भीड़ उग्र हो गई. इस दौरान लोगों के द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गई. दोनों गुटों के द्वारा बमबाजी की भी सूचना मिली. इसके बाद एक बार फिर पुलिस पहुंची और स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की. लोगों को काबू में करने के लिए जिला मुख्यालय से पुलिस की अन्य टीम बुलाई गई. इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.