ETV Bharat / state

अजय पासवान हत्याकांडः पत्नी ने की जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, सपरिवार आत्मदाह की दी चेतावनी - Dhanbad news

धनबाद के जमीन कारोबारी अजय पासवान की हत्या का आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. कारोबारी की पत्नी अंजलि पासवान ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. अन्यथा सपरिवार आत्मदाह (Anjali Paswan warns police to self immolation) करने की चेतावनी पुलिस को दी है.

Ajay Paswan murder case
Ajay Paswan murder case
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 3:11 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के जाने-माने जमीन कारोबारी अजय पासवान की हत्या के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन अब तक मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है. इस बात से नाराज पत्नी अंजलि पासवान ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सपरिवार आत्मदाह (Anjali Paswan warns police to self-immolation) की चेतावनी दी है.


यह भी पढ़ें: धनबाद की धरती फिर हुई लाल, शादी समारोह में जमीन कारोबारी की हत्या

सपरिवार आत्मदाह की धमकी: अजय पासवान की पत्नी अंजलि पासवान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, धनबाद पुलिस और जिला प्रशासन से उसके पति के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की है. अन्यथा वह सपरिवार आत्मदाह के लिए विवश होंगी. वहीं घटना के संबंध में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार का कहना है कि अजय पासवान हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी की पहचान हो चुकी है. पूछताछ जारी है और बहुत जल्द सभी कानून की गिरफ्त में होंगे.

देखें वीडियो
अंजलि पासवान सरकार पर हमलावर: वहीं मीडिया से बात करते हुए अंजलि पासवान ने धनबाद में अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर आक्रोश व्यक्त किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती है, तो वोट के समय क्यों आकर हाथ फैलाती है. अंजलि ने घटना के लिए पूर्व पार्टनर समीर मंडल की पत्नी स्वीटी मंडल पर भी शक जाहिर करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग: जय मंगल हाजरा समेत दोनों शूटरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई यह नहीं समझे कि इस घटना से हम डर जाएंगे. अजय पासवान लोगों के दिलों में राज करते थे. गरीबों के मसीहा थे, न सिर्फ एक परिवार बल्कि सैकड़ों परिवार से जुड़े हुए थे. उनकी हत्या के बाद सभी परेशानी में आ गए हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जो घटना मेरे साथ हुई है. मेरा घर और सुहाग उजड़ा है. वह किसी और के साथ ना हो किसी और बहू या बेटी का सुहाग न उजड़ जाए. इसके लिए धनबाद पुलिस को और प्रशासन को संजीदा होना पड़ेगा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के जाने-माने जमीन कारोबारी अजय पासवान की हत्या के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन अब तक मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है. इस बात से नाराज पत्नी अंजलि पासवान ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सपरिवार आत्मदाह (Anjali Paswan warns police to self-immolation) की चेतावनी दी है.


यह भी पढ़ें: धनबाद की धरती फिर हुई लाल, शादी समारोह में जमीन कारोबारी की हत्या

सपरिवार आत्मदाह की धमकी: अजय पासवान की पत्नी अंजलि पासवान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, धनबाद पुलिस और जिला प्रशासन से उसके पति के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की है. अन्यथा वह सपरिवार आत्मदाह के लिए विवश होंगी. वहीं घटना के संबंध में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार का कहना है कि अजय पासवान हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी की पहचान हो चुकी है. पूछताछ जारी है और बहुत जल्द सभी कानून की गिरफ्त में होंगे.

देखें वीडियो
अंजलि पासवान सरकार पर हमलावर: वहीं मीडिया से बात करते हुए अंजलि पासवान ने धनबाद में अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर आक्रोश व्यक्त किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती है, तो वोट के समय क्यों आकर हाथ फैलाती है. अंजलि ने घटना के लिए पूर्व पार्टनर समीर मंडल की पत्नी स्वीटी मंडल पर भी शक जाहिर करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग: जय मंगल हाजरा समेत दोनों शूटरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई यह नहीं समझे कि इस घटना से हम डर जाएंगे. अजय पासवान लोगों के दिलों में राज करते थे. गरीबों के मसीहा थे, न सिर्फ एक परिवार बल्कि सैकड़ों परिवार से जुड़े हुए थे. उनकी हत्या के बाद सभी परेशानी में आ गए हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जो घटना मेरे साथ हुई है. मेरा घर और सुहाग उजड़ा है. वह किसी और के साथ ना हो किसी और बहू या बेटी का सुहाग न उजड़ जाए. इसके लिए धनबाद पुलिस को और प्रशासन को संजीदा होना पड़ेगा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी.

Last Updated : Dec 9, 2022, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.