धनबाद: कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर झारखंड सरकार ने तमाम शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. जिला प्रशासन भी कोरोना की दूसरे लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से मुश्तैद है, लेकिन आज भी झरिया के आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में वैक्सीन की किल्लत खत्म, कोवैक्सीन की पहुंची खेप, पढ़ें रिपोर्ट
मासूम बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़
झरिया के आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई कर रहे नन्हे मुन्हें बच्चों को क्या मालूम है कि उसके जीवन के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है. बड़े मास्क लगाकर सड़कों पर नजर आ रहे हैं, लेकिन बच्चे बिना मास्क के ही हैं. कोरोना काल में जहां स्कूल बंद हैं. जब वहां मौजूद सेविकाओं से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी तक जिला प्रशासन से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है. जब तक कोई आदेश नहीं आता तब तक वे कुछ नहीं कर सकती हैं.