धनबाद: जिले के व्यवसायी इन दिनों डरे सहमे नजर आ रहे हैं. कुख्यात अमन सिंह और गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान के द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही है. इसबार मोबाइल कारोबारी से जेल मे बंद कुख्यात अमन सिंह गैंग के द्वारा 50 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. रुपए नहीं देने पर परिवार को जान मार देने की धमकी दी गई है. घटना के बाद मोबाइल कारोबारी का पूरा परिवार दहशत में हैं. एसएसपी को मोबाइल कारोबारी ने मामले की सूचना दी है. कारोबारी ने सुरक्षा की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- Gangs Of Wasseypur Returns! प्रिंस खान के रंगदारी मांगने पर खौफ में लाइजनिंग अधिकारी, पुलिस से की शिकायत
कतरास के रहनेवाले मोबाइल कारोबारी जय राजगढ़िया से अमन सिंह गैंग के द्वारा 50 लाख की रंगदारी की मांग की है. 10 से 12 बार व्हाट्सएप कॉल कारोबारी को की गई है. अमन सिंह गैंग के द्वारा मैसेज भी किया गया है. मोबाइल कारोबारी जय राजगढ़िया का कहना है कि लगातार अमन सिंह गैंग के द्वारा व्हाट्सएप कॉल किया गया है. हर बार वह 50 लाख रुपए की रंगदारी देने की बात कह रहा है. रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
जय राजगढ़िया ने बताया कि कॉल आने के बाद परिवार के लोगों में दहशत है. एसएसपी को मामले की शिकायत की गई है. पुलिस से सुरक्षा की गुहार कारोबारी ने लगाई है. कारोबारी का कहना है कि आए दिन व्यवसायियों से अमन सिंह गैंग और प्रिंस खान के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है. आखिर कबतक व्यवसायी डर के माहौल में अपना व्यवसाय करेंगे. पुलिस ऐसे अपराधियों के ऊपर लगाम लगाए.
आईजी कार्रवाई की कही बात: व्यवसायियों को लगातार मिल रही धमकियों को लेकर आईजी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. संगठित गिरोह कोयलांचल में बीच बीच में इस तरह की हरकत कर रहें हैं. जल्द ही ऐसे अपराधियों पर पुलिस लगाम लगाएगी.