धनबादः केंद्र सरकार की कथित नीतियों के विरोध में मजदूर संगठन लगातार मुखर हो रहे हैं. इसी क्रम में ब्लॉक दो कार्यालय के सामने इंटक ने केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई कमर्शियल माइनिंग का विरोध किया. साथ ही प्रबंधन को मांगपत्र भी सौंपा. बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक 2 क्षेत्रीय कार्यालय में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस( इंटक) के आह्वान पर कमर्शियल माइनिंग एवं अन्य मांगों के विरोध में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विरोध दिवस को मनाया गया.
क्षेत्रीय कार्यालय के सामने केंद्र सरकार द्वारा कोल इंडिया में कमर्शियल माइनिंग लाने के विरोध करते हुए सरकार के विरोध नारेबाजी की. यूनियन नेताओं ने कहा कि मजदूरों का शोषण होने जैसी कोई भी नीति लागू नहीं होने दी जायेगी. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार की मंशा कोल इंडिया के अस्तित्व को समाप्त कर निजीकरण बढ़ावा देना है, जो मजदूर होने नही देंगे.
यह भी पढ़ेंः को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में पूर्व बैंक मैनेजर गिरफ्तार, 33 करोड़ का है घोटाला
उसके बाद ब्लॉक 2 क्षेत्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र मित्तल को मांग पत्र सौंपा गया. इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक 2 क्षेत्रीय सचिव तुलसी साव, जगदीश साव, अरशद हुसैन ,मुरारी पांडे, एचएन पांडे, सुरेश चौहान, पालचंद महतो, अजय पांडे, नारायण महतो, पीडी गुड़िया , गौतम सिंह, रामसुंदर नोनिया आदि मौजूद थे.