ETV Bharat / state

धनबाद में करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन, वरना...किए जाएंगे सेनेटाइज

धनबाद में कोरोना गाइडलाइन (Corona guidelines) का पालन नहीं हो रहा है. इससे रोजाना दो-चार नये संक्रमित मरीज (Infected Patients) मिल रहे हैं. इसपर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन ने उड़नदस्ता टीम तैयार की है, जो भीड़भाड़ वाले इलाके में घूम कर कार्रवाई करेगी.

Action will be taken for not following Corona guidelines in Dhanbad
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 9:54 AM IST

धनबाद: जिले में कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. रोजाना दो-चार नये संक्रमित मरीज (Infected Patients) मिल रहे हैं. रविवार को भी जिले में छह कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बावजूद जारी गाइडलाइन का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. लोगों की लापरवाही को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उड़नदस्ता टीम (Flying squad) तैयार की गई है, जो सड़कों पर घूमती रहेगी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona guidelines) का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःराष्ट्रीय बीच कुश्ती के लिए झारखंड महिला और पुरुष टीम का चयन, 70 खिलाड़ियों ने लिया भाग

कोयलांचल में कोरोना गाइडलाइन का पालन ना के बराबर हो रहा है. इससे जिला प्रशासन चिंतित है. जिले में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब उड़नदस्ता टीम गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को गोविंदपुर स्थित JAP-3 कैंप ले जाएगी, जहां कोरोना जांच की जाएगी. इसके साथ ही शाम पांच बजे के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा.


दुकानों को किया जाएगा सील

जिला प्रशासन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव और लोगों की लापरवाही को देखते हुए फिर से उड़नदस्ता टीम तैयार की गई है. यह टीम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घूमेगी और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानों को सील किया जाएगा.

ऑडियो-वीडियो के माध्यम दी जाएगी जानकारी

उन्होंने बताया कि भीड़ में पकड़े गए लोगों को बसों में बैठाकर जांच कैंप लगाया जाएगा, जहां कोरोना जांच करने के साथ साथ कोरोना के बारे में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही बांड भरवा कर लोगों को छोड़ा जाएगा, ताकि आगे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करें. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गाइडलाइन का पालन जरूर करें.

धनबाद: जिले में कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. रोजाना दो-चार नये संक्रमित मरीज (Infected Patients) मिल रहे हैं. रविवार को भी जिले में छह कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बावजूद जारी गाइडलाइन का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. लोगों की लापरवाही को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उड़नदस्ता टीम (Flying squad) तैयार की गई है, जो सड़कों पर घूमती रहेगी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona guidelines) का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःराष्ट्रीय बीच कुश्ती के लिए झारखंड महिला और पुरुष टीम का चयन, 70 खिलाड़ियों ने लिया भाग

कोयलांचल में कोरोना गाइडलाइन का पालन ना के बराबर हो रहा है. इससे जिला प्रशासन चिंतित है. जिले में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब उड़नदस्ता टीम गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को गोविंदपुर स्थित JAP-3 कैंप ले जाएगी, जहां कोरोना जांच की जाएगी. इसके साथ ही शाम पांच बजे के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा.


दुकानों को किया जाएगा सील

जिला प्रशासन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव और लोगों की लापरवाही को देखते हुए फिर से उड़नदस्ता टीम तैयार की गई है. यह टीम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घूमेगी और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानों को सील किया जाएगा.

ऑडियो-वीडियो के माध्यम दी जाएगी जानकारी

उन्होंने बताया कि भीड़ में पकड़े गए लोगों को बसों में बैठाकर जांच कैंप लगाया जाएगा, जहां कोरोना जांच करने के साथ साथ कोरोना के बारे में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही बांड भरवा कर लोगों को छोड़ा जाएगा, ताकि आगे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करें. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गाइडलाइन का पालन जरूर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.