बाघमारा,धनबादः जिले के बुदौरा रेलवे हॉल्ट के पास दिनदहाड़े एक शख्स पर फायरिंग की गई. संजीत मोदी नाम के एक शख्स पर कपिल यादव और उसके चार साथियों ने फायरिंग की. हालांकि इस दौरान वह बाल-बाल बच गया. आरोपी कपिल यादव बाघमारा विधायक और भुक्तभोगी संजीत मोदी जेएमएम नेता कारू यादव के समर्थक बताए जा रहे हैं. घटना को अंजाम देने के बाद कपिल यादव अपने 4 साथियों के साथ फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- हॉकी महिला प्लेयर सलीमा टेटे को रांची रेल मंडल ने दी नौकरी, बनेंगी TTE
पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. मामले को लेकर भुक्तभोगी और दूसरे लोगों से पूछताछ की जा रही है. दूसरी ओर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले शख्स कपिल यादव के साथ बैठे बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.