ETV Bharat / state

धनबाद में तेज रफ्तार हाइवा बिजली पोल से टकराया, बिजली आपूर्ति से यातायात तक बाधित - बिजली आपूर्ति बाधित

धनबाद में सड़क दुर्घटना से शुक्रवार को घंटों यातायात बाधित रहा. बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई.

accident in dhanbad
धनबाद में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:32 PM IST

धनबादः जिले में हाइवा वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में लापरवाही से दौड़ाए जा रहे वाहन दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं.
ताजा मामला शुक्रवार का है. सुबह 4 बजे सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग पर सिन्दरी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया. इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. हादसे में बरगद का पेड़ वाहन पर जा गिरा. इससे यातायात बाधित हो गया. इससे पांच घंटे तक झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग बाधित रहा.

ये भी पढ़ें-Accident in Ramgarh: रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में एलपीजी लदा टैंकर पलटा, 4 घंटे तक लगा रहा जाम

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा बोकारो से सिन्दरी एसीसी प्लांट के लिए सामान लाया था. अधिक ट्रिप के चक्कर में चालक तेज गति से वाहन चला रहा था. इस बीच हाइवा अनियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया. इधर हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ की डाली काटी और किसी तरह गाड़ी को निकाला. इसके बाद मुख्य सड़क से जाम हटाया जा सका.

इस दौरान करीब पांच घंटे यातायात बाधित रहा. वहीं, पोल टूटने से इलाके की बत्ती गुल हो गई. देर शाम तक बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने में जुटे हुए थे. इधर घटना की सूचना मिलने पर सुदामडीह पुलिस वाहन को जब्त करने की प्रक्रिया में जुटी थी.

धनबादः जिले में हाइवा वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में लापरवाही से दौड़ाए जा रहे वाहन दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं.
ताजा मामला शुक्रवार का है. सुबह 4 बजे सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग पर सिन्दरी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया. इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. हादसे में बरगद का पेड़ वाहन पर जा गिरा. इससे यातायात बाधित हो गया. इससे पांच घंटे तक झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग बाधित रहा.

ये भी पढ़ें-Accident in Ramgarh: रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में एलपीजी लदा टैंकर पलटा, 4 घंटे तक लगा रहा जाम

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा बोकारो से सिन्दरी एसीसी प्लांट के लिए सामान लाया था. अधिक ट्रिप के चक्कर में चालक तेज गति से वाहन चला रहा था. इस बीच हाइवा अनियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया. इधर हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ की डाली काटी और किसी तरह गाड़ी को निकाला. इसके बाद मुख्य सड़क से जाम हटाया जा सका.

इस दौरान करीब पांच घंटे यातायात बाधित रहा. वहीं, पोल टूटने से इलाके की बत्ती गुल हो गई. देर शाम तक बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने में जुटे हुए थे. इधर घटना की सूचना मिलने पर सुदामडीह पुलिस वाहन को जब्त करने की प्रक्रिया में जुटी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.