धनबाद: जिले के बाघमारा सिनीडीह पंचायत क्षेत्र सुरेंद्र मार्केट के रहनेवाले विजय यादव अपने घर से महज तीन फीट ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन की चपेट में आ गए, जिससे वो बहुत दूर जाकर गिरा और अचेत हो गया. गनीमत रही की उसकी जान बच गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल के लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कई बार बीसीसीएल प्रबंधन को लिखित सूचना देकर इस तार की ऊंचाई बढ़ाकर समस्या का हल करने का आग्रह किया गया है, लेकिन समस्याओं का निदान नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रबंधन से बात कर जल्द ही समस्या का समाधान करने की अपील की जाएगी, अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.