धनबाद: जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने गांव के रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत थाना में की है, जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- धनबादः तीन चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ
पीड़ित महिला के मुताबिक वह मनसा पूजा में देर रात जागने के कारण थक चुकी थी. लाइट बंद कर अपने कमरे में सो रही थी. इसी दौरान युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने बताया कि नींद में कुछ अलग ही एहसास हुआ, जिसके बाद वह जागी और युवक को धक्का दिया. उसके बाद महिला का पति जग गया और उसने कमरे की लाइट जला दी. इतने में राजेश बेड के नीचे छिप गया. दंपति ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो कर मनसा पूजा होने वाले स्थान पर जाकर सो गया, जिसके बाद पूरे परिवार के लोगों ने मिलकर उसे दबोचा और सुदामडीह थाना को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. महिला ने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.