धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरा विश्व परेशान है लेकिन कोयलांचल धनबाद में अब कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है और लगातार भारी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं. रविवार को जिले में 42 मरीज पाए गए वहीं 70 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए.
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर रविवार को 70 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 70 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया. सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में उनके घर भेज दिया है.
जिला प्रशासन ने धनबाद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का कोई भी नागरिक लापरवाही ना बरतें क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और एक छोटी सी भूल फिर से इस वैश्विक महामारी को विस्फोटक बना सकती है. जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील सभी कोयलांचल वासियों से की है.