ETV Bharat / state

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड में जेलर समेत 7 कक्षपाल निलंबित, जेल से 2 पिस्टल बरामद, चार प्राथमिकी दर्ज

Gangster Aman Singh murder case. गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद धनबाद जेल से कड़ी छापेमारी करते हुए पुलिस ने 2 पिस्टल बरामद किए हैं. जिसके बाद जेलर समेत 7 कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है. मामले में कुल 4 प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Gangster Aman Singh murder case
Gangster Aman Singh murder case
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 8:28 PM IST

जेल में कार्रवाई पर जेल आईजी का बयान

धनबाद: गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद सोमवार को जेल आईजी उमा शंकर सिंह और सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज ने घंटों जेल के अंदर जांच की. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और वार्डों/सेलों में गहन छापेमारी करने के लिए 24 x 7 निगरानी की गई. तीन टीमों का गठन कर मंडल कारा में प्रतिनियुक्त किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त हथियार का पता लगाते हुए जेल परिसर से दो पिस्तौल बरामद किये गये हैं. घटना को लेकर कुल 4 एफआईआर दर्ज की गई है.

5 कक्षपाल निलंबित: जेल प्रशासन ने उन अधिकारियों और कर्मियों की पहचान कर ली है जिनकी लापरवाही के कारण यह घटना हुई. इसे गंभीर गलती मानते हुए उक्त घटना में लापरवाही बरतने वाले दो कक्षपालों (पूर्व सैनिक) की संविदा रद्द कर दी गयी है. 5 कक्षपालों को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय केंद्रीय कारा हजारीबाग निर्धारित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा गया है. मंडल कारा धनबाद में कक्षपालों की कमी को देखते हुए अन्य जेलों से 7 कक्षपालों को मंडल कारा धनबाद में पदस्थापित किया गया है.

जेलर निलंबित: धनबाद जेल के जेलर मो. मुसत्कीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर स्थानांतरित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया गया है. मंडल कारा, चतरा के जेलर को तत्काल प्रभाव से मंडल कारा, धनबाद के जेलर के पद पर पदस्थापित किया गया है. घटना के मद्देनजर जेल अधीक्षक, मंडल कारा धनबाद और उपायुक्त की अनुशंसा के आलोक में जेल निरीक्षणालय, रांची द्वारा कुल 23 कैदियों को राज्य के अन्य जेलों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है.

पांच दिनों की रिमांड पर आरोपी: धनबाद जिला पुलिस ने कोर्ट से आरोपी सुंदर महतो की रिमांड की मांग की थी, जिसके आलोक में कोर्ट ने कुल 5 दिनों की रिमांड दी है. रिमांड के दौरान पूछताछ में विस्तृत पूछताछ के बाद परिस्थितियां और स्पष्ट हो जाएंगी. जेल जांच के क्रम में छह मोबाइल फोन और 18,000 रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन सिंह को गोली मारने वाला 9 दिन ही पहले ही चोरी के आरोप में आया था जेल, बड़ी साजिश का हो सकता है खुलासा

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर ऑडियो हो रहा वायरल, आशीष रंजन नामक शख्स ने ली हत्या की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: धनबाद जेल में गैंगवार मामला, झारखंड हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, जेल आईजी तलब, 5 दिसंबर को होगी सुनवाई

जेल में कार्रवाई पर जेल आईजी का बयान

धनबाद: गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद सोमवार को जेल आईजी उमा शंकर सिंह और सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज ने घंटों जेल के अंदर जांच की. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और वार्डों/सेलों में गहन छापेमारी करने के लिए 24 x 7 निगरानी की गई. तीन टीमों का गठन कर मंडल कारा में प्रतिनियुक्त किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त हथियार का पता लगाते हुए जेल परिसर से दो पिस्तौल बरामद किये गये हैं. घटना को लेकर कुल 4 एफआईआर दर्ज की गई है.

5 कक्षपाल निलंबित: जेल प्रशासन ने उन अधिकारियों और कर्मियों की पहचान कर ली है जिनकी लापरवाही के कारण यह घटना हुई. इसे गंभीर गलती मानते हुए उक्त घटना में लापरवाही बरतने वाले दो कक्षपालों (पूर्व सैनिक) की संविदा रद्द कर दी गयी है. 5 कक्षपालों को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय केंद्रीय कारा हजारीबाग निर्धारित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा गया है. मंडल कारा धनबाद में कक्षपालों की कमी को देखते हुए अन्य जेलों से 7 कक्षपालों को मंडल कारा धनबाद में पदस्थापित किया गया है.

जेलर निलंबित: धनबाद जेल के जेलर मो. मुसत्कीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर स्थानांतरित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया गया है. मंडल कारा, चतरा के जेलर को तत्काल प्रभाव से मंडल कारा, धनबाद के जेलर के पद पर पदस्थापित किया गया है. घटना के मद्देनजर जेल अधीक्षक, मंडल कारा धनबाद और उपायुक्त की अनुशंसा के आलोक में जेल निरीक्षणालय, रांची द्वारा कुल 23 कैदियों को राज्य के अन्य जेलों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है.

पांच दिनों की रिमांड पर आरोपी: धनबाद जिला पुलिस ने कोर्ट से आरोपी सुंदर महतो की रिमांड की मांग की थी, जिसके आलोक में कोर्ट ने कुल 5 दिनों की रिमांड दी है. रिमांड के दौरान पूछताछ में विस्तृत पूछताछ के बाद परिस्थितियां और स्पष्ट हो जाएंगी. जेल जांच के क्रम में छह मोबाइल फोन और 18,000 रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन सिंह को गोली मारने वाला 9 दिन ही पहले ही चोरी के आरोप में आया था जेल, बड़ी साजिश का हो सकता है खुलासा

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर ऑडियो हो रहा वायरल, आशीष रंजन नामक शख्स ने ली हत्या की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: धनबाद जेल में गैंगवार मामला, झारखंड हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, जेल आईजी तलब, 5 दिसंबर को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.