धनबाद: कोयलांचल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते 25 अगस्त की शाम को झरिया थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था और व्यापारी से 50,000 रुपए और मोबाइल लूट लिया थे.
पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन कर लिया है. धनबाद प्रभारी एसएसपी रामकुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधियों द्वारा मोबाइल को अपने साथ ले जाना सबसे बड़ी गलती साबित हुई.
उसी मोबाइल के आधार पर सबसे पहले एक अपराधी को पुलिस ने दबोचा, फिर उसकी निशानदेही पर दो अन्य लोग भी गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस ने लूटे गए मोबाइल और साढ़े 12 हजार नगद के साथ 2 मोटरसाइकिल को भी बरामद करने में सफलता पाई है.
यह भी पढ़ेंः JDU का हेमंत सोरेन पर निशाना, भ्रष्टाचार के दोषी को राजनीतिक संरक्षण मिले, यह तो गुनाह है
वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए प्रभारी एसएसपी ने कहा कि इस कांड के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिस टीम को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है.
उन्होंने दो अन्य अपराधियों के भी बारे में बताला है जो पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.