धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के बाद घोषित लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों का स्पेशल ट्रेनों के जरिए पहुंचना लगातार जारी है. इनमें खासकर प्रवासी श्रमिक हैं जो काम की तलाश में दूसरे राज्यों में गए थे और वहां पर फंस गए थे. रविवार को देर रात तक 5 स्पेशल ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों को लेकर धनबाद पहुंची, जिनमें लगभग 7,000 से ज्यादा लोग सवार थे.
वहीं इन ट्रेनों के कारण धनबाद आने वाली दो अन्य ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. रविवार की सुबह महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची. उसके बाद कर्नाटक से दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची इसके बाद रात को तमिलनाडु से चंडीगढ़ से आदि कई जगहों से देर रात तक स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची.
यह भी पढ़ेंः रांची रेल मंडल में ट्रेनों की आवाजाही जारी, बड़ी संख्या में लौट रहे प्रवासी यात्री
ट्रेनों से उतरने वाले सभी यात्रियों की एक-एक कर जांच की गई उन्हें खाना व पानी दिया गया, जिसके बाद उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया.
वहीं धनबाद उपायुक्त अमित कुमार के निर्देशानुसार धनबाद के सभी प्रवासी मजदूर को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. अभी लगातार प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेनों का धनबाद में आना जारी रहेगा.