धनबाद: जिले के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच स्थित कोविड-19 कैथ लैब अस्पताल में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने 30 बेड वाले आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया, जिसमें 10 वेंटिलेटर भी शामिल हैं. जिले में कोरोना मरीजों के लिए अब कुल 14 वेंटिलेटर हो गए हैं.
इसे भी पढे़ं:- कोविड-19 के निर्देशों की अनदेखी, बस संचालक और यात्री उड़ा रहे धज्जियां, धनबाद DTO ने वसूला जुर्माना
उपायुक्त ने एसीसी लिमिटेड का भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि 30 बेड में ऑक्सीजन की सप्लाई की सुविधा एसीसी लिमिटेड के सीएसआर फंड से की जा रही है, कंपनी भी धन्यवाद के पात्र है. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के लिए अब जिले में कुल 14 वेंटीलेटर हो गए हैं, पहले से हमारे पास कोविड-19 सेंट्रल अस्पताल में 4 वेंटिलेटर मौजूद हैं और कैथ लैब में 10 वेंटीलेटर उपलब्ध करा दिए गए हैं, आगे आने वाले दिनों में अगर जरूरत होगी तो और भी वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयासरत है, आने वाले दिनों में और भी बेहतर सुविधा कोरोना मरीजों को प्रदान की जाएगी.