धनबाद: गोविंदपुर के दुमदुमी में कोरोना संक्रमित युवक के सीधे संपर्क में सरायढेला थाना प्रभारी समेत 11 जवान आए थे. इस मामले में अब कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सरायढेला थाना के पुलिस अधिकारी समेत पूरे विभाग ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि सरायढेला थाना प्रभारी समेत थाना के सभी 11 लोग कोरोना संक्रमित युवक के सीधे संपर्क में आए थे. थाना के सभी अधिकारियों और जवानों ने पीएमसीएच में अपना सैंपल जांच के लिए दिया था, जिसके बाद इनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को कोरोना से राज्य में एक और मौत, राज्य में पाए गये कुल 30 मरीज, कुल संख्या हुई 438
वहीं, दुमदुमी के संक्रमित युवक ने कांटेक्ट ट्रेसिंग में हुई पूछताछ में बताया था कि वह 11 मई को सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए धनबाद पहुंचा था. 12 मई को उसका भाई स्कॉर्पियो लेकर धनबाद आया था. मुखिया के जरिए स्कॉर्पियो चलाने की स्वीकृति दी गई थी. इस स्वीकृति को सरायढेला थाना ने अवैध मानते हुए स्कॉर्पियो को थाने में लाया गया था. इस बात की सूचना मिलने पर संक्रमित युवक पीएमसीएच से थाने पहुंचा था. यहां संक्रमित युवक थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी 11 जवानों के सीधे संपर्क में आया था.