देवघर: शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के संचालन सहित सभी प्रकार की आशंकाओं को दूर कर मतदान के लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के सहायक अभियंता कृपाशंकर के नेतृत्व में टीम लोगों को जागरुक कर रही है. शिविर के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें: हेमंत कौन होते हैं आदिवासियों का धर्म तय करने वाले: बाबूलाल मरांडी
सहायक अभियंता कृपाशंकर ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर इन मशीनों का प्रदर्शन व प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है. ईवीएम और वीवीपैट मशीन के जरिए मतदाता अपने मत को स्क्रीन पर देखकर संतुष्ट होंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने वीवीपैट नामक एक नई यूनिट को ईवीएम मशीन के साथ जोड़ा है. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.