देवघर: इस पावन भूमि के कण-कण को पूरी दुनिया शंकर मानती है, इस पावन भूमि को नमन करता हूं. ये बातें देवघर में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कही. शनिवार को देवघर दौरे में आए अमित शाह ने आगे कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. आज यहां हमने इफको के नैनो फैक्ट्री का शिलान्यास किया है. यह इस क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी की बात है.
ये भी पढें: Amit Shah in Deoghar: बाबा बैद्यनाथ की शरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मंदिर में की पूजा-अर्चना
हेमंत सरकार पर जमकर बरसे गृहमंत्री अमित शाह: मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने इफको के नैनो प्रोडक्ट के विषय में बताया और कहा कि इस फैक्ट्री के लग जाने के बाद यहां के लोगों को ही नहीं बल्कि चार से पांच राज्यों को लाभ मिलेगा. यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे. इसके अलावा उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे भ्रष्ट सरकार वर्तमान में जेएमएम की झारखंड सरकार है. इस सरकार में आदिवासियों की संख्या कम हो रही है. घुसपैठिये घुस कर आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं और यह निकम्मी राज्य सरकार इसे सिर्फ देख रही है.
एयरपोर्ट से सीधे बाबा मंदिर पहुंचे गृह मंत्री: मालूम हो कि देश के गृहमंत्री अमित शाह विजय संकल्प रैली में शामिल होने के लिए बाबा नगरी देवघर पहुंचे थे. देवघर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित राज्य के तमाम भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मौजूद थे. अमित शाह का काफिला एयरपोर्ट से सीधे बाबा मंदिर पहुंचा. इस दौरान मंदिर मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा उनका स्वागत भी किया गया.
पूजा के दौरान अमित शाह के साथ मौजूद थीं उनकी पत्नी: बाबा मंदिर में पूजा करने के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थीं. वहीं मंदिर प्रांगण में तीर्थपुरोहितों द्वारा संखनाद और मंत्रोचारण के साथ उन्हें मंदिर में प्रवेश करवाया गया. मौके पर इस दौरान राज्य और प्रमंडल सहित जिला के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए थे.
पूजा के बाद गृहमंत्री ने किया नैनो फैक्ट्री का शिलान्यास: मंदिर में पूजा करने के बाद उनका काफिला जसीडीह कार्यक्रम स्थल के लिए निकल पड़ा, जहां उन्होंने इफको के नैनो फैक्ट्री का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी सभा को संबोधित किया, जहां गृह मंत्री के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे साये की तरह साथ-साथ रहें. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक रणधीर सिंह, नारायण दास, दुमका सांसद सुनील सोरेन सहित प्रदेश के कई नेता मौजूद रहे.