ETV Bharat / state

देवघर की बेटी ने अमेरिका में बजाया डंका, उदीप्तिका की फिल्म का इंटरनेशनल सेमीफाइनल में हुआ सेलेक्शन

देवघर की ग्यारह वर्षीय उदीप्तिका ने अपने प्रतिभा से झारखंड और देश का नाम विदेशों में भी रोशन किया है. उन्होंने बंगाली शॉर्ट फिल्म आईना में बेहतरीन भूमिका निभाई है. उदीप्तिका की फिल्म का इंटरनेशनल स्तर पर अमेरिका में सेमीफाइनल के लिए चयन हुआ है, जिससे वो काफी खुश हैं.

Udiptikas film selected for semifinal in America
उदीप्तिका ने राज्य का नाम किया रोशन
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 2:01 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 6:55 PM IST

देवघर: जिले को सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. यहां बाबा बैद्यनाथ साक्षात विराजमान हैं और इस देवनगरी में कला की भी कोई कमी नही है. शहर की एक बेटी ने अपने किरदार से देश-दुनिया में झारखंड का नाम रोशन किया है. सातवीं क्लास की ग्यारह वर्षीय उदीप्तिका ने एक बंगाली फिल्म आईना में अपनी किरदार से सबका दिल जीत लिया है. ईटीवी भारत ने उदीप्तिका से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी सफलता को लेकर बातचीत की.

उदीप्तिका से खास बातचीत

उदीप्तिका की शॉर्ट बंगाली फिल्म आईना का इंटरनेशनल स्तर पर अमेरिका में सेमीफाइनल के लिए चयन हुआ है. फिल्म में किरदार निभाने वाली उदीप्तिका काफी खुश हैं. वह देवघर में किराए के एक मकान में अपनी माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई कर रही हैं, साथ-साथ उदीप्तिका अभिनय में भी रुचि रखती हैं. उनके पिता भी एक्टिंग के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, तो उनकी माता शिक्षिका हैं. उदिप्तिका को माता पिता का भरपूर सहयोग मिलता है.

उदीप्तिका के माता पिता से खास बातचीत

इसे भी पढ़ें:- ईटीवी भारत पर बोले देवघर विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी संतोष पासवान, भ्रष्टाचार खत्म करना प्राथमिकता

बंगाली फिल्म आईना का इंटरनेशनल सेमीफाइनल में सेलेक्शन होने के बाद उदीप्तिका और उनके माता-पिता काफी खुश हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वह खुशी से भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि अगर बेटी के नाम से पिता को पहचान मिले तो इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है. उन्होंने बताया कि हमेशा बेटी को हमलोगों का सपोर्ट हैं और जिस क्षेत्र में जाना चाहे हमलोगों का साथ हमेशा रहेगी. वहीं उनकी माता भी उदीप्तिका की सफलता पर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि उदीप्तिका को हमेशा परिवार का साथ मिलेगा, साथ ही उन्होंने उदीप्तिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.

देवघर: जिले को सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. यहां बाबा बैद्यनाथ साक्षात विराजमान हैं और इस देवनगरी में कला की भी कोई कमी नही है. शहर की एक बेटी ने अपने किरदार से देश-दुनिया में झारखंड का नाम रोशन किया है. सातवीं क्लास की ग्यारह वर्षीय उदीप्तिका ने एक बंगाली फिल्म आईना में अपनी किरदार से सबका दिल जीत लिया है. ईटीवी भारत ने उदीप्तिका से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी सफलता को लेकर बातचीत की.

उदीप्तिका से खास बातचीत

उदीप्तिका की शॉर्ट बंगाली फिल्म आईना का इंटरनेशनल स्तर पर अमेरिका में सेमीफाइनल के लिए चयन हुआ है. फिल्म में किरदार निभाने वाली उदीप्तिका काफी खुश हैं. वह देवघर में किराए के एक मकान में अपनी माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई कर रही हैं, साथ-साथ उदीप्तिका अभिनय में भी रुचि रखती हैं. उनके पिता भी एक्टिंग के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, तो उनकी माता शिक्षिका हैं. उदिप्तिका को माता पिता का भरपूर सहयोग मिलता है.

उदीप्तिका के माता पिता से खास बातचीत

इसे भी पढ़ें:- ईटीवी भारत पर बोले देवघर विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी संतोष पासवान, भ्रष्टाचार खत्म करना प्राथमिकता

बंगाली फिल्म आईना का इंटरनेशनल सेमीफाइनल में सेलेक्शन होने के बाद उदीप्तिका और उनके माता-पिता काफी खुश हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वह खुशी से भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि अगर बेटी के नाम से पिता को पहचान मिले तो इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है. उन्होंने बताया कि हमेशा बेटी को हमलोगों का सपोर्ट हैं और जिस क्षेत्र में जाना चाहे हमलोगों का साथ हमेशा रहेगी. वहीं उनकी माता भी उदीप्तिका की सफलता पर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि उदीप्तिका को हमेशा परिवार का साथ मिलेगा, साथ ही उन्होंने उदीप्तिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.

Intro:देवघर आईना बंगाली फ़िल्म इंटरनेशनल लेवल पर चयन,देवघर की छात्रा उदीप्तिका ने निभाई है किरदार।


Body:एंकर देवघर सांस्कृतिक राजधानी के साथ साथ बाबा बैद्यनाथ साक्षात विराजमान है। और इस देवनगरी में कला की भी कोई कमी नही है। ऐसे में इस छोटी सी शहर देवघर का नाम अब अमेरिका में भी हो रही है। जी हाँ ऐसा कर दिखाई है एक सातवीं क्लास की ग्यारह वर्षीय उदीप्तिका ने जो कि एक बंगाली फ़िल्म आईना में अपनी किरदार से आईना फ़िल्म में इंटरनेशल लेवल पर सेमीफाइनल में अमेरिका में चयन किया गया है। एक शार्ट फ़िल्म में अपनी किरदार निभाने वाली उदीप्तिका काफी खुश है और देवघर में किराए के मकान में रह कर अपने माता पिता के सपोर्ट पढ़ाई के साथ साथ अभिनय में भी रुचि रखती है। उदीप्तिका कि पिता एक्टिंग के क्षेत्र में रुचि रखते है तो इनकी माता शिक्षिका है। और दोनों ही माता पिता का उदीप्तिका का भरपूर सहयोग मिलता है जिनसे खास बात चीत किये हमारे ईटीवी के संवाददाता ने।


Conclusion:बहरहाल,उदीप्तिका द्वारा निभाई गयी शॉर्ट बंगाली फिल्म आईना का इंटरनेशनल सेमीफाइनल में सेलेक्शन के बाद उदीप्तिका ओर इनकी माता पिता काफी खुश है और भावुक होकर इनके पिता कहते है कि अगर बेटी के नाम से पिता को पहचान मिले इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। और हमेशा बेटी को हमलोगों का सपोर्ट है और जिस क्षेत्र में जाना चाहे हमलोगों का साथ हमेशा रहेगी वही इनकी माता ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उदीप्तिका का साथ हमेशा रहेगी और यह आगे बढ़े देवघर ही नही देश का नाम रोशन करें ये कामना है हमलोगों की।

बाइट बीरेंद्र मोहन पिता।
बाइट माता।
1to1
Last Updated : Dec 2, 2019, 6:55 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.