ETV Bharat / state

देवघर में प्रतिबंधित गुटखा से भरा ट्रक जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार - देवघर में ट्रक का अपहरण

देवघर में पुलिस ने प्रतिबंधिंत गुटखा लदा ट्रक जब्त किया है. गुटखा दिल्ली से मधुपुर लाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

truck-filled-with-banned-gutkha-seized-in-deoghar
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 8:13 PM IST

देवघर: जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया से पुलिस ने प्रतिबंधित गुटखा से लदा ट्रक को किया जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
गुटखा दिल्ली से मधुपुर लाया जा रहा था.

बताया जाता है कि कथित गुटका व्यवसायी गोविंदा कुमार मोदी ने गुटका मंगाया था, जिसकी खबर दूसरे कथित गुटका व्यवसायी चांदसी प्रसाद दास को लगी. इसके बाद एक साजिश के तहत चांदसी प्रसाद दास और उसके बेटे संजू और सौरव समेत अन्य सहयोगी ने मिलकर ट्रक का अपहरण पसिया गांव से कर लिया. अपहरणकर्ता गुटका का लूटपाट कर किसी अन्य जगहों पर बेचना चाह रहा था, लेकिन इसकी सूचना पंच मंदिर रोड निवासी गुटका व्यवसायी गोविंदा कुमार मोदी को लग गई और वह मारुति कार से पसिया गांव पहुंचकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसी क्रम में अपहरणकर्ताओं ने गोविंदा के कार को धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे कार एक पुलिया के नीचे गिर गया. हालांकि गोविंदा बाल-बाल बच गया. इसके बाद अपहरणकर्ता ट्रक को चालक और खलासी के साथ लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें:-महामारी का खतराः केंद्रीय कारा के 12 कैदी को चेचक, आइसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती

मामले की जानकारी पुलिस काे मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त किया. वहीं चालक और खलासी को सकुशल बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि लूटा गया 40 बाेरा गुटखा में से 39 बोरा गुटखा, 165 पैकेट खेनी, 10 किलो खुला खैनी, एक ट्रक, एक पिकअप वैन, एक माेटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में अपहरण और प्रतिबंधित गुटखा खरीद बिक्री का दो मामला मधुपुर थाना में दर्ज किया गया है. अन्य फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

देवघर: जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया से पुलिस ने प्रतिबंधित गुटखा से लदा ट्रक को किया जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
गुटखा दिल्ली से मधुपुर लाया जा रहा था.

बताया जाता है कि कथित गुटका व्यवसायी गोविंदा कुमार मोदी ने गुटका मंगाया था, जिसकी खबर दूसरे कथित गुटका व्यवसायी चांदसी प्रसाद दास को लगी. इसके बाद एक साजिश के तहत चांदसी प्रसाद दास और उसके बेटे संजू और सौरव समेत अन्य सहयोगी ने मिलकर ट्रक का अपहरण पसिया गांव से कर लिया. अपहरणकर्ता गुटका का लूटपाट कर किसी अन्य जगहों पर बेचना चाह रहा था, लेकिन इसकी सूचना पंच मंदिर रोड निवासी गुटका व्यवसायी गोविंदा कुमार मोदी को लग गई और वह मारुति कार से पसिया गांव पहुंचकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसी क्रम में अपहरणकर्ताओं ने गोविंदा के कार को धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे कार एक पुलिया के नीचे गिर गया. हालांकि गोविंदा बाल-बाल बच गया. इसके बाद अपहरणकर्ता ट्रक को चालक और खलासी के साथ लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें:-महामारी का खतराः केंद्रीय कारा के 12 कैदी को चेचक, आइसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती

मामले की जानकारी पुलिस काे मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त किया. वहीं चालक और खलासी को सकुशल बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि लूटा गया 40 बाेरा गुटखा में से 39 बोरा गुटखा, 165 पैकेट खेनी, 10 किलो खुला खैनी, एक ट्रक, एक पिकअप वैन, एक माेटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में अपहरण और प्रतिबंधित गुटखा खरीद बिक्री का दो मामला मधुपुर थाना में दर्ज किया गया है. अन्य फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.