देवघर: दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के आसनसोल डिवीजन के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, प्लेटफार्म नंबर 4 पर बैद्यनाथधाम से आ रही डीएमयू पैसेंजर ट्रेन का ब्रेक अचानक फेल हो गया. जिसके बाद ट्रेन स्टेशन पर बने पोर्टिको के ठीक सामने जा पहुंची और डिवाइडर से टकरा गई.
जानकारी के अनुसार, ट्रेन डिवाइडर से टकराकर रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, यात्रियों का कहना है कि डिवाइडर से ट्रेन टकराने से उन्हें झटका महसूस हुआ और जान बचाने के लिए वह ट्रेन से बाहर कूदने की कोशिश करने लगे. बहरहाल, हादसे में किसी भी तरह की हताहत की खबरें नहीं मिलीं.
ये भी पढ़ें- देवघर में दीवार से जा टकराई ट्रेन, हादसे में बाल-बाल बचे लोग
हादसे के बाद जसीडीह रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी कि इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया.