देवघरः जिले के कुंडा थाना इलाके के चांदडीह में बेलगाम बालू लदे ट्रैक्टर ने बुधवार को फिर कोहराम मचाया दिया है. जानकारी के मुताबिक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने एक मासूम बच्चे को कुचल दिया. छह वर्षीय सोनू कुमार पंडित की ट्रैक्टर से कुचलने से हुई मौत के बाद इलाके में बवाल हो गया.
स्थानीय लोगों ने देवघर मधुपुर मार्ग में आवागमन को रोक दिया और सड़क पर शव को लेकर बैठ गए. घटना की सूचना मिलने पर कुंडा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि स्थानीय लोग घटना की वजह से बेहद आक्रोशित है. गौरतलब हो कि देवघर में बालू लदे ट्रैक्टर की लापरवाही की वजह से आये दिन बड़ी घटना घट रही है.
यह भी पढ़ेंः सरकार के खिलाफ भाजपा का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन, 5 सूत्री मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
बहरहाल घटना के बाद चांदडीह के घसको गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.फिलहाल पुलिस समझा बुझाकर जाम को हटाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और ट्रेक्टर को जब्त कर थाने ले आई और न्यायिक प्रक्रिया में जुटी हुई है.