देवघर: जिले में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के चार बड़े चिकित्सकों को चालू वित्तीय वर्ष में लगभग एक करोड़ का आयकर जमा करने का निर्देश दिया है. देवघर के इन चार बड़े चिकित्सकों के क्लिनिक पर आयकर ने एक साथ सर्वेक्षण शुरू किया था.
चिकित्सक जिनके क्लिनिक में यह सर्वे हुआ
डॉ. अविनाश कुमार और डॉ राजेश प्रसाद पर एक-एक करोड़ की अतिरिक्त आय की बात सामने आई है, जबकि डॉ. संजय कुमार पर 65 लाख और डॉ सिकंदर सिंह पर 55 लाख के अलावा 6 लाख अतिरिक्त आय की बात सामने आई है. देवघर के इन चिकित्सकों के क्लिनिक पर एक साथ आयकर का सर्वे शुरू हुआ.
ये भी देखें- झारखंड सरकार की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में की जाएगी चादरपोशी
सर्वे देवघर प्रक्षेत्र-3 के संयुक्त आयकर आयुक्त पीके विश्वास और सहायक आयकर आयुक्त श्रावंती भट्टाचार्य की अगुआई में किया गया. बहरहाल, आयकर विभाग की सभी को इसी वित्तीय वर्ष में अतिरिक्त आय का 30 प्रतिशत आयकर जमा करने का निर्देश आगामी 25 मार्च तक दिया गया है.