देवघरः शिव नगरी बाबाधाम के कारण विश्व मानचित्र में देवघर का विशेष महत्व है. शिव की इस नगरी को एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी अंतिम चरण में है. इसी कड़ी में मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर विमान की सफल लैंडिंग कराई गयी.
इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने कहा- जल्द देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान
देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है. वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट का जायजा लिया था. इसके बाद मंगलवार सुबह उम्मीद की उड़ान देवघर एयरपोर्ट पर देखने को मिली. कोलकाता से उड़कर इंडिगो 320 विमान की सफल लैंडिंग देवघर एयरपोर्ट पर की गई. इस प्रक्रिया को दो बार किया गया, विमान कोलकाता से उड़कर आया और देवघर एयरपोर्ट के रनवे (Successful landing of Indigo flight at Deoghar airport) पर उतारा गया.
इसके बाद यहां से कुछ समय के बाद विमान का टेक ऑफ भी कराया गया. वहीं टेक ऑफ के बाद देवघर एयरपोर्ट के आसपास एक दो चक्कर भी लगाए गए. इस उड़ान के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि बाबा नगरी से हवाई यात्रा के लिए उन्हें अब ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद अब ऐसा लग रहा है कि श्रावणी मेले से पहले ही देवघर एयरपोर्ट शुरू हो सकता है.
यहां बता दें कि पिछले दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार अपनी टीम के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन और कमर्शियल उड़ान सेवा के शुरू होने के बारे चेयरमैन ने बताया कि वे यहां एयरपोर्ट का काम देखने ही पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत कम काम बाकी है जो कुछ दिन में पूरे हो जाएंगे. बहुत जल्द उद्घाटन के साथ सेवाएं शुरू हो जाएंगी. देवघर तीर्थनगरी के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यहां आपार संभावनाएं हैं. कुछ समय लगेगा लेकिन एयरलाइंस की ओर से कोने कोने से यहां के लिए उड़ान सेवा प्रदान की जाएगी. भगवान भोले नाथ की पूजा करने के बाद चेयरमैन ने कहा था कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा से जल्द देवघर एयरपोर्ट कोने-कोने के हवाई यात्रियों से गुलजार होने लगेगा.