देवघर: झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित मुखिया से संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस कार्यक्रम में सदस्य शबनम परवीन भी शामिल रहीं. उनके अलावा चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा, आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेम राज टोप्पो, समाज कल्याण पदाधिकारी रुन्नु मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष, सदस्य और अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले राशन, विद्यालय में मिलने वाले मध्याह्न भोजन, आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाली खाद्य सामग्री की सुलभता और अन्य बातों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही झारखंड राज्य खाद्य आयोग हिमांशु शेखर चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार से संवाद का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य, खाद्य अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित नियमों का लोगों को किस प्रकार से लाभ मिले इस पर कार्य भी किया जाना चाहिए. जिले में कहां पर और कैसे शिकायत करें और कैसे उसका उचित निदान हो इसको लेकर जागरूक करना है. उन्होंने आगे कहा कि एक मुखिया अपने पंचायत का प्रतिनिधित्व करते हैं. अगर मुखिया जागरूक हैं तो उस पंचायत के लोग आसानी से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं.
इस कार्यक्रम के मौके पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी 194 पंचायतों के मुखिया, पीडीएस डीलर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे.