ETV Bharat / state

देवघर में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, गिरोह का पता लगाने में जुटी पुलिस

देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के कुरैवा जंगल से एक अपराधी को 34 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. Brown sugar smuggler की पहचान लालो मियां के रूप में हुई है, जो जामताड़ा के करमाटांड़ का रहने वाला है. Deoghar Police अब उसके गिरोह का पता लगा रही है.

Brown sugar smuggler arrested
Brown sugar smuggler arrested
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 4:28 PM IST

देवघर: जिला में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर (Brown sugar in Deoghar) की बिक्री हो रही है. युवा वर्ग इसकी चपेट में हैं. इसकी सूचना पुलिस को भी है. पुलिस ब्राउन शुगर के कारोबारियों की तलाश में जुटी है. साथ ही लगातार गुप्त रूप से छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी अभियान के दौरान ही मोहनपुर पुलिस ने कुरैवा जंगल के समीप एक युवक लालो मियां को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लालो मियां के पास से करीब 34 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत बाजार में 1 लाख रुपए के आस पास बताया गया है.

इसे भी पढ़ें: शातिर साइबर अपराधियों की नई चाल, ऑनलाइन पेमेंट ऐप पर चैटिंग से कर रहे हैं खाता खाली

तस्करों के कई बड़े आपराधिक इतिहास: देवघर एसडीपाओ पवन कुमार (Deoghar SDPO Pawan Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के साथ खुद भी इसका सेवन करता है. गिरफ्तार युवक लालो मियां जमाताड़ा जिले के करमाटांड़ का रहने वाला है. लालो मियां पहले भी कई बड़े अपराध जैसे चोरी, ट्रेनों मे डकैती जैसे मामलों में जेल जा चुका है लेकिन, इसके गिरोह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीपीओं ने कहा ब्राउन शुगर की बिक्री को लेकर देवघर पुलिस (Deoghar Police) सजग है. पुलिस इनके नेटवर्क को खंगाल रही है. उन्हें जल्द ढूंढकर उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते एसडीपीओ


कोलकाता से आती है ब्राउन शुगर: शहर में ब्राउन शुगर कोलकाता से आती है. ब्राउन शुगर तस्कर (Brown sugar smuggler) इसे जामताड़ा लाते हैं. यहां से इसे देवघर समेत अन्य इलाकों में भेजा जाता है. ब्राउन शुगर के तस्करों का जाल देवघर के कई गलियों तक फैला हुआ है. शहर के तस्करों के तार कोलकाता के बड़े तस्करों के साथ जुडे हैं.

देवघर: जिला में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर (Brown sugar in Deoghar) की बिक्री हो रही है. युवा वर्ग इसकी चपेट में हैं. इसकी सूचना पुलिस को भी है. पुलिस ब्राउन शुगर के कारोबारियों की तलाश में जुटी है. साथ ही लगातार गुप्त रूप से छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी अभियान के दौरान ही मोहनपुर पुलिस ने कुरैवा जंगल के समीप एक युवक लालो मियां को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लालो मियां के पास से करीब 34 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत बाजार में 1 लाख रुपए के आस पास बताया गया है.

इसे भी पढ़ें: शातिर साइबर अपराधियों की नई चाल, ऑनलाइन पेमेंट ऐप पर चैटिंग से कर रहे हैं खाता खाली

तस्करों के कई बड़े आपराधिक इतिहास: देवघर एसडीपाओ पवन कुमार (Deoghar SDPO Pawan Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के साथ खुद भी इसका सेवन करता है. गिरफ्तार युवक लालो मियां जमाताड़ा जिले के करमाटांड़ का रहने वाला है. लालो मियां पहले भी कई बड़े अपराध जैसे चोरी, ट्रेनों मे डकैती जैसे मामलों में जेल जा चुका है लेकिन, इसके गिरोह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीपीओं ने कहा ब्राउन शुगर की बिक्री को लेकर देवघर पुलिस (Deoghar Police) सजग है. पुलिस इनके नेटवर्क को खंगाल रही है. उन्हें जल्द ढूंढकर उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते एसडीपीओ


कोलकाता से आती है ब्राउन शुगर: शहर में ब्राउन शुगर कोलकाता से आती है. ब्राउन शुगर तस्कर (Brown sugar smuggler) इसे जामताड़ा लाते हैं. यहां से इसे देवघर समेत अन्य इलाकों में भेजा जाता है. ब्राउन शुगर के तस्करों का जाल देवघर के कई गलियों तक फैला हुआ है. शहर के तस्करों के तार कोलकाता के बड़े तस्करों के साथ जुडे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.