देवघर: जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के एम्स के पास ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हुई. टक्कर होने से दो युवकों का घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवार देवघर की और से देवीपुर की तरफ जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई. जिससे 25 वर्षीय दोनों युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं, मौके पर देवीपुर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी देखें- गोड्डाः उप्र से पैदल तीन मजदूर पहुंचे बलबड्डा, मेडिकल जांच के बाद होम क्वॉरेंटाइन में भेजा
बहरहाल, आमने सामने हुई ट्रक और बाइक टक्कर के बाद देवीपुर पुलिस ट्रक को थाने ले गई है. वहीं, मृतक दोनों युवक कौन है और कहां से आ रहा था. जिसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल, पुलिस पूरी मामले की पड़ताल में जुट गई है.