देवघर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजद सुप्रीमो लालू यादव रविवार को देवघर आए. उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी हैं. बाबानगरी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. लालू यादव आज बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे.
यह भी पढ़ें: झारखंड दौरे पर देवघर पहुंचे लालू यादव और राबड़ी देवी, सोमवार को करेंगे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन
कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश: आज सुबह सबसे पहले लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ बाबाधाम जाएंगे, वहां भगवान भोलेनाथ की पूजा करेंगे. उनके साथ इस पूजा में उनकी बेटी मीसा भारती भी शामिल होंगी. बाबाधाम में पूजा करने के बाद लालू यादव बासुकीनाथ जाएंगे. वहां जलाभिषेक करने के बाद वो वापस देवघर सर्किट हाउस लौट जाएंगे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे. उनका यह कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित करेंगे. कार्यकर्ताओं संग बैठक में झारखंड में पार्टी संगठन को मजबूत करने से लेकर मौजूदा राजनीतिक गतिविधियों पर बातचीत करेंगे. लालू यादव के मौजूदा दौरे से पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो उनके इस दौरे से झारखंड के राजद कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा.
रविवार को हुआ देवघर आगमनः बता दें कि रविवार को लालू यादव अपनी पत्नी के साथ देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारा लगाते हुए जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया. राजद के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने देवघर आगमन पर बुके देकर उनका स्वागत किया. लालू यादव देवघर परिसदन में ठहरे हैं. रविवार रात को उन्होंने वहीं विश्राम किया. लालू यादव के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है.