देवघरः जिले के एएस कॉलेज के छात्र राजेंद्र कुमार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 सितंबर को सम्मानित करेंगे. चीन की दीवार पर तिरंगा फहराने और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.
बता दें कि, इस पुरस्कार के लिए समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरे देश से 30 छात्रों का चयन किया जाता है. जो एनएसएस से जुड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हैं. जिसके लिए
24 सितंबर को एनएसएस दिवस के मौके पर राजेंद्र कुमार को दिल्ली में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दो दिवसीय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन
राजेंद्र कुमार ने शिक्षा दान, रक्तदान, आइ डोनेशन कैंप, ट्री प्लांटेशन जैसे उच्चस्तरीय समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई है. विदेशों में भी लोगों को समाज सेवा के लिए जागरूक किया है. उनके किए गए कार्यों से देवघर सहित झारखंड का नाम भी रौशन हुआ है. राजेंद्र ने एक छोटे से कमरे में रहकर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उच्चस्तरीय समाज सेवा का एक अनोखा परिचय दिया है. उनके किए गए सराहनीय कार्यों को अब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. ऐसे मौके पर राजेंंद्र ने अपने उन सभी मार्गदर्शकों का धन्यवाद किया है, जिनका सहयोग उन्हें भरपूर मिला है.