देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के पत्थर चपटी स्थित सहीम खां के पेट्रोल पंप पर रविवार को बदमाशों ने पंपकर्मी के साथ मारपीट को अंजाम दिया. वारदात के बारे में पेट्रोल पंप कर्मी महेंद्र दास ने बताया कि बोगैया गांव के रहने वाले आरोपी बाबू यादव अपने दो साथियों के साथ आए और 105 रुपये का पेट्रोल बाइक में डालने को बोला. जब पेट्रोल बाइक में भर दिया और पैसे मांगे, तो तेजी से बाइक घुमाते हुए चले गए. कुछ देर बाद बाबू यादव ने अपने 5-6 लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडे से मारपीट करनी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: हाइवा की टक्कर में तीन की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआई चंदन दुबे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख सभी बदमाश भाग निकले. पेट्रोल पंप मालिक खां के बयान पर मधुपुर थाने में 6 लोगों के खिलाफ थाना कांड संख्या 60/2021 दर्ज किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.