देवघर: पांच लाख रुपये छिनतई के मामले में देवघर पुलिस 12 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस कांड शामिल मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही छिनतई के 2 लाख 54 हजार रुपये भी बरामद किए गए.
एसडीपीओ विकासचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि छिनतई का मास्टरमाइंड कोई नहीं, बल्कि बैंक से पैसे निकालने पीड़ित के साथ गया उसका रिश्तेदार विजय यादव ही था, जिसने अपने सहयोगी के साथ साजिश कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. विजय यादव ने पुलिस को पूछताछ में इस कांड में शामिल बांकी तीनों आरोपी का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने एक अपराधी के घर में छापेमारी कर छिनतई के 2 लाख 54 हजार रुपये बरामद किए. एसडीपीओ ने छिनतई में इस्तेमाल किए गए बाइक को भी आरोपी के घर से बरामद किया है. हालांकि इस मामले में शामिल तीन आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है.
इसे भी पढे़ं:- दिनदहाड़े वृद्ध से 5 लाख की छिनतई, दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
गुरुवार को देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के बंधन बैंक शाखा से वापसी के दौरान देवीपुर के जगदीशपुर के निवासी सरयू महतो से दो बाइक सवारों ने नगद पांच लाख रुपये की छिनतई कीा थी. पीड़ित चारपहिये से घर लौट रहा था, लेकिन कांड का मास्टरमाइंड ने बीच रास्ते मे शौच के बहाने गाड़ी को रुकवाया, तभी अपराधी आ धमके और इस घटना को अंजाम दिया. वहीं पिछले दिनों शहर में हुई छिनतई के मामले में देवघर एसडीपीओ बिहार के कटिहार के कोड़ा गैंग की संलिप्तता मान रहे हैं.