देवघर: नगर थाना इलाके के बरमसिया मोहल्ले से अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक हथियार के साथ घूम रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना तुम जाना...फिर लौट के मत आना
एसपी द्वारा गठित पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर युवक को पकड़ लिया और उसे थानेत लेकर आई. युवक के पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है.
गिरफ्तार युवक का नाम पंकज सिंह है जो देवघर के कृष्णापुरी मोहल्ले का रहने वाला है. पंकज का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है.