देवघर: प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल 3 के तहत बुधवार को कुल 191 लाभुकों को आवंटन पत्र दिया गया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कार्यक्रम का आयोजन कर लाभुकों के बीच आवंटन पत्र बांटे.
इसे भी पढे़ं: विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति की समीक्षा बैठक, योजनाओं की ली जानकारी
लाभुकों ने सरकार को दिया धन्यवाद
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के ओर से लाभुकों को लगभग ढाई लाख का सब्सिडी दिया जाएगा, जिसकी कुल कीमत 7 लाख से ऊपर बताया गया है. वहीं इस योजना का लाभ भूमिहीनों के लिए है, जिन्हें अपना घर मिल सके. इस योजना का लाभ ले चुके लाभुकों में काफी उत्साह है. उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया है. वृद्ध और दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर आवास आवंटन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के सफाईकर्मियों से लेकर चालक को भी सम्मानित किया गया. आवंटन कार्यक्रम नगर निगम परिसर में किया गया, जिसमें उपायुक्त, निगम के सभी पदाधिकारी और लाभुक मौजूद थे.