देवघरः बाबा नगरी में भारी सुरक्षा के बीच शनिवार से देवीपुर में प्लास्टिक पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कार्यस्थल पर पहुंच कर स्थानीय अंचला अधिकारी और एसडीपीओ को कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. वहीं सांसद के जाते ही स्थानीय महिलाओं की ओर से कार्यस्थल पर पहुंच कर विरोध जताया गया.
और पढ़ें- जमशेदपुर का 'नटवर लाल' बैंकों को लगा चुका है लाखों का चूना, रेंट का घर दिखाकर लेता है लोन
मौके पर मौजूद पुलिस की ओर से पहले समझाया गया और विरोध कर रही महिलाओं को कार्य सीमा के बाहर तक हटाया गया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की ओर से पत्थरबाजी की गई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. एसडीपीओ विकाशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हर हाल में प्लाटिक पार्क का निर्माण कार्य होगा, जिसके लिए पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी. बहरहाल, देवघर के देवीपुर में एम्स के ठीक सामने प्लास्टिक पार्क का निर्माण को लेकर पिछले महीने ग्रामीणों की ओर से विरोध जताते हुए पार्क की घेरा बंदी के काम को रोक दिया गया था.