देवघर: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन अपने पूरे शबाब पर है और इसी के साथ शिव भक्त तरह-तरह से बाबा को खुश करने में जुट गए हैं. यहां कोई कांवर लेकर आता है तो कोई डाक बम के रूप में आता है. वहीं, कुछ लोग दंडवत सुल्तानगंज से देवघर का सफर तय करते हैं. कई भक्त तरह-तरह के कांवर लेकर भी आते हैं.
पूरी बाबा नगरी इनदिनों भगवा रंग में रंग चुकी है. भगवान शिव को खुश करने के लिए भक्त हर तरह की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में कोलकाता के कुछ भक्त 54 फीट लंबी कांवर लेकर भोलेनाथ के दरबार मे पहुंचे. अपनी इस 54 फीट लंबी कांवर को उन्होंने फूल, गुलदस्ते और देवी-देवताओं से इस तरह सजा रखा था कि इसे देखने के लिए ही लोगों की भीड़ जमा हो गई.