ETV Bharat / state

बाबा नगरी में भक्ति का दिखा अनूठा रंग, भक्त 54 फीट लंबी कांवर लेकर पहुंचे शिव दरबार

आस्था की कोई सीमा नहीं होती, भक्त अपने भगवान को मनाने के लिए तरह-तरह की चुनौतियां लेते हैं और उनमें जीतकर भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं. आस्था की ऐसी ही सीमा पार की है कोलकाता के कुछ शिवभक्तों ने जो 54 फीट लंबी कांवर लेकर शिवदरबार पहुंचे.

54 फिट लंबी कांवर लेकर भक्त पहुंचे भोलेनाथ के दरबार
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 12:13 PM IST


देवघर: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन अपने पूरे शबाब पर है और इसी के साथ शिव भक्त तरह-तरह से बाबा को खुश करने में जुट गए हैं. यहां कोई कांवर लेकर आता है तो कोई डाक बम के रूप में आता है. वहीं, कुछ लोग दंडवत सुल्तानगंज से देवघर का सफर तय करते हैं. कई भक्त तरह-तरह के कांवर लेकर भी आते हैं.

देखें पूरी खबर

पूरी बाबा नगरी इनदिनों भगवा रंग में रंग चुकी है. भगवान शिव को खुश करने के लिए भक्त हर तरह की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में कोलकाता के कुछ भक्त 54 फीट लंबी कांवर लेकर भोलेनाथ के दरबार मे पहुंचे. अपनी इस 54 फीट लंबी कांवर को उन्होंने फूल, गुलदस्ते और देवी-देवताओं से इस तरह सजा रखा था कि इसे देखने के लिए ही लोगों की भीड़ जमा हो गई.


देवघर: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन अपने पूरे शबाब पर है और इसी के साथ शिव भक्त तरह-तरह से बाबा को खुश करने में जुट गए हैं. यहां कोई कांवर लेकर आता है तो कोई डाक बम के रूप में आता है. वहीं, कुछ लोग दंडवत सुल्तानगंज से देवघर का सफर तय करते हैं. कई भक्त तरह-तरह के कांवर लेकर भी आते हैं.

देखें पूरी खबर

पूरी बाबा नगरी इनदिनों भगवा रंग में रंग चुकी है. भगवान शिव को खुश करने के लिए भक्त हर तरह की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में कोलकाता के कुछ भक्त 54 फीट लंबी कांवर लेकर भोलेनाथ के दरबार मे पहुंचे. अपनी इस 54 फीट लंबी कांवर को उन्होंने फूल, गुलदस्ते और देवी-देवताओं से इस तरह सजा रखा था कि इसे देखने के लिए ही लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Intro:देवघर देखने वाले देखते ही राह गए एक भक्त की आस्था, 54 फिट लंबी कंवर लेकर बाबाधाम पहुंचे शिवभक्त।
Body:एंकर- कहते हैं जिसकी जैसी आस्था उसको वैसा फल। यही वजह है कि, इन दिनों देवघर में शिवभक्त भोलेनाथ को खुश करने के लिए अलग अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। वैसे तो सावन के महीने में देवनागरी की छटा ही निराली होती है लेकिन, कुछ भक्त ऐसे भी होते हैं जो, अपनी भक्ति भाव से चार चांद लगा देते हैं। बबमन्दिर में ऐसी ही एक तस्वीर जब नज़र आई तो वहां मौज़ूद तमाम लोगों की नजरें उस नज़ारे पर टिक गई और वह थी, 54 फिट लंबी सुसज़्ज़ित और खूबसूरत कंवर। जिसे कोलकाता के शिवभक्त कांवरिये अपने कंधों पर लेकर भोलेनाथ के दरबार मे पहुंचे थे। फूल, गुलदस्ते और देवी देवताओं से सुसज़्ज़ित इस कांवर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। आपको बता दें कि, सावन की पहली सोमवारी के समाप्त होने के बाद अबतक करीब 9 लाख से ज्यादा शिवभक्त भोलेनाथ पर जलार्पण कर चुके हैं। Conclusion:बहरहाल, अभी विश्वप्रसिद्ध श्रवणी मेले का शुरुआती दौर है और तीन सोमवारी बाकी है ऐसे में बाबानगरी में आने वाले कांवरियों और उनकी भक्ति के कई रंग और भी देखने को मिलेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.