देवघर: कोरोना वायरस से लोग खौफजदा हैं. प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को लोगों ने सफल बनाया. इस दौरान तमाम सड़कें और इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा. शाम के पांच बजते ही लोगों ने अपने-अपने घरों में तालियां बजाई, थाली पीटा और शंख बजाते दिखाई दिए.
बता दें कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री का आह्वान देवघर में सफल साबित हुआ है. ऐसे में किये गए आह्वान के मुताबिक लोग पांच बजते ही हवा में कंपन के लिए थाली पीटते और शंख बजाने को लेकर बताते हैं कि इससे वायु में कंपन पैदा होती है. जिससे संक्रमणकारी वायरस मर जाते हैं, जिस कारण थाली पीटते हैं और शंख बजाते हैं.