ETV Bharat / state

सवा घंटे में तय होगा देवघर से कोलकाता का सफर, उद्घाटन के बाद हफ्ते में 4 दिन की हवाई सेवा उपलब्ध

देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. उद्धघाटन के बाद पहली फ्लाइट देवघर से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी. जिसमें एक घंटे 15 मिनट में यात्री देवघर से कोलकाता पहुंच (Kolkata to Deoghar in one hour) सकेंगे.

Passengers will be able to reach Kolkata from Deoghar in one hour
देवघर
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 10:13 AM IST

देवघरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 12 जुलाई को देवघर में एयरपोर्ट का उद्धघाटन किया जाएगा. इस एयरपोर्ट में अभी सिर्फ इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट कोलकाता से देवघर तक की सेवा देंगे. इस सफर में यात्रियों को महज सवा घंटे ही लगेंगे. इसके साथ ही उद्घाटन के बाद हफ्ते में चार दिन की हवाई सेवा बहाल रहेगी.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्राः देवघर पहुंची एसपीजी, प्रशासन संग खींचा सुरक्षा का खाका, बताया अपना प्लान

देवघर के इतिहास मे 12 जुलाई का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. अब देवघर श्हर की कनेक्टिविटी हवाई मार्ग से अंतरराष्ट्रीय होने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का विधिवत उदघाटन करेंगे. एयरपोर्ट के उद्धघाटन के बाद पहली फ्लाइट देवघर से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी. अभी देवघर एयरपोर्ट से सिर्फ इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की सेवा सप्ताह में 4 दिन ही मिलेगी. अब यात्री एक घंटे 15 मिनट में यात्री सफर तय कर पाएंगे, जिसमें पार्किंग से लेकर रनवे, टेक ऑफ, लैंडिंग ओर फिर पार्किंग शामिल है जबकि यात्री हवा में मात्र 50 मिनट ही रहेंगे.

देखें पूरी खबर

इसके बाद जैसे जैसे यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा, एयरलाइंस कंपनियों द्वारा अन्य जगहों के लिए भी उड़ान की सेवा शुरू कर दी जाएगी. उम्मीद की जा रही है धार्मिक नगरी देवघर से सभी जगहों के लिए उड़ान सेवाएं जल्द शुरू हो सकती है. देवघर हवाई अड्डे को अपग्रेड कर 3C से 4C यानी अपग्रेडेड हवाई अड्डा एरोड्राम का लाइसेंस मिल गया है. इस नई उपलब्धि का फायदा यह होगा कि हवाई अड्डे के रनवे से अब सिर्फ यात्री एयरबस 321 ही नहीं बल्कि बोईंग 737 सरीखे बड़े वाणिजियक विमान भी उड़ान भर (Facility to passengers from Deoghar Airport) सकेंगे.


इस अपग्रेडेशन से देवघर एयरपोर्ट पर कैटेगिरी E से 250 से लेकर 420 तक की यात्री क्षमता वाले विमान की लैंडिंग और टेकऑफ ऑफ हो सकती है. इसमें एयरबस 330, एयरबस 340 जैसे विमान के कैटेगरी में शामिल है. इससे संथाल परगना से अन्य शहरों में कमर्शियल गुड्स भेजना और आसान हो जाएगा.

देवघरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 12 जुलाई को देवघर में एयरपोर्ट का उद्धघाटन किया जाएगा. इस एयरपोर्ट में अभी सिर्फ इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट कोलकाता से देवघर तक की सेवा देंगे. इस सफर में यात्रियों को महज सवा घंटे ही लगेंगे. इसके साथ ही उद्घाटन के बाद हफ्ते में चार दिन की हवाई सेवा बहाल रहेगी.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्राः देवघर पहुंची एसपीजी, प्रशासन संग खींचा सुरक्षा का खाका, बताया अपना प्लान

देवघर के इतिहास मे 12 जुलाई का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. अब देवघर श्हर की कनेक्टिविटी हवाई मार्ग से अंतरराष्ट्रीय होने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का विधिवत उदघाटन करेंगे. एयरपोर्ट के उद्धघाटन के बाद पहली फ्लाइट देवघर से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी. अभी देवघर एयरपोर्ट से सिर्फ इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की सेवा सप्ताह में 4 दिन ही मिलेगी. अब यात्री एक घंटे 15 मिनट में यात्री सफर तय कर पाएंगे, जिसमें पार्किंग से लेकर रनवे, टेक ऑफ, लैंडिंग ओर फिर पार्किंग शामिल है जबकि यात्री हवा में मात्र 50 मिनट ही रहेंगे.

देखें पूरी खबर

इसके बाद जैसे जैसे यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा, एयरलाइंस कंपनियों द्वारा अन्य जगहों के लिए भी उड़ान की सेवा शुरू कर दी जाएगी. उम्मीद की जा रही है धार्मिक नगरी देवघर से सभी जगहों के लिए उड़ान सेवाएं जल्द शुरू हो सकती है. देवघर हवाई अड्डे को अपग्रेड कर 3C से 4C यानी अपग्रेडेड हवाई अड्डा एरोड्राम का लाइसेंस मिल गया है. इस नई उपलब्धि का फायदा यह होगा कि हवाई अड्डे के रनवे से अब सिर्फ यात्री एयरबस 321 ही नहीं बल्कि बोईंग 737 सरीखे बड़े वाणिजियक विमान भी उड़ान भर (Facility to passengers from Deoghar Airport) सकेंगे.


इस अपग्रेडेशन से देवघर एयरपोर्ट पर कैटेगिरी E से 250 से लेकर 420 तक की यात्री क्षमता वाले विमान की लैंडिंग और टेकऑफ ऑफ हो सकती है. इसमें एयरबस 330, एयरबस 340 जैसे विमान के कैटेगरी में शामिल है. इससे संथाल परगना से अन्य शहरों में कमर्शियल गुड्स भेजना और आसान हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.